view all

एक जैसी होने के बाद भी आपको अधिक आकर्षित करेगी भारतीय महिला एथलीट्स की पोशाक

भारतीय एथलीट्स कॉमनवेल्थ गेम्स के उद्धाटन और समापन समारोह में नेवी ब्लू रंग के ब्लेजर और ट्राउजर पहने नजर आएंगे

Kiran Singh

विश्व स्तरीय टूर्नामेंट में भारतीय पुरुष खिलाड़ियों की आधिकारिक पोशाक ब्लेजर और ट्राउजर होता है और वहीं महिला खिलाड़ियों का पहले साड़ी और ब्लेजर होता था, जिसे अब बदल दिया गया है. आॅस्ट्रेलिया में 4 से 15 अप्रैल तक होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में इस बार महिला एथलीट्स भी पुरुष एथलीट्स की तरह ब्लेजर और ट्राउजर में नजर आएंगी, लेकिन इनकी ड्रेस का एक छोटा सा फर्क आपको महिला खिलाड़ियों की पोशाक की तरफ अधिक अट्रैक्ट करेगा.


गौरतलब है कि जहां कुछ महिला खिलाड़ियों ने साड़ी और ब्लेजर पर अपनी आपत्ति जताई थी, वहीं कुछ इसके समर्थन में उतरी थीं. भारतीय ओलिंपिक संघ ने कहा था कि उन्हें खिलाड़ियों की ओर से फीडबैक मिला कि साड़ी पहनने में काफी समय लगता है और 4 से 5 घंटे तक चलने वाले उद्धाटन समारोह में उसे संभालना भी मुश्किल हो जाता है, वहीं पीवी सिंधु और साक्षी मलिक सहित कुछ खिलाड़ी साड़ी के समर्थन में उतरी थीं.

महिला खिलाड़ियों की इस नई पोशाक में ब्लेजर और ट्राउजर के साथ टाई नहीं है, जो पुरुष खिलाड़ियों के सूट में है. इसकी जगह उनकी पोशाक के साथ स्टोल की तरह दिखने वाला एक खूबसूरत कपड़ा डिजाइन किया गया है. वहीं स्पोर्ट्स परिधान में जहां पुरुषोॆ के परिधान ब्लू रंग के हैं, वहीं महिला खिलाड़ी नारंगी रंग की पोशाक में मैदान पर उतरेंगी.