view all

पूर्व कोच ने पकड़ी सिंधु की कमजोर नब्ज, कहा फाइनल में सायना ने इसी का फायदा उठाया

कहा इसी कमजोरी के चलते सिंधु ने ओलिंपिक सहित बड़े खिताबी मुकाबले भी गंवाए हैं

FP Staff

कॉमनवेल्थ गेम्स में सायना नेहवाल के खिलाफ फाइनल में पीवी सिंधु को मिली हार पर पूर्व भारतीय कोच विमल कुमार का मानना है कि सिंधु को जवाबी हमलों से परेशानी में डाला जा सकता है और यहीं वह कारण है जिस वजह में गोल्ड कोस्ट में फाइनल मुकाबले में उन्हें हार मिली. सिंधु ने अपनी इसी कमजोरी के चलते कई बड़े मुकाबले भी गंवाए हैं. रियों ओलिंपिक की सिल्वर मेडलिस्ट सिंधु को फाइनल में सायना ने सीधे सेटों में हरा दिया था, जिसके बाद उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा.

इस फाइनल से पहले भी सिंधु ने कई बड़े खिताबी मुकाबले गंवाए हैं. इससे पहले स्पेन की कैरोलिना मारिन के खिलाफ रियो ओलिंपिक का फाइनल, ग्लास्गो विश्व चैंपियनशिप, दुबई सुपर सीरीज, इंडिया ओपन और आॅल इंग्लैंड चैंपियनशिप के फाइनल में सिंधु को हार मिली थी.


पूर्व कोच विमल कुमार का कहना है कि मैंने नोटिस किया है जब रैलियां लंबी चलती हैं और जब जवाबी हमले की बात आती है तो सिंधु थोड़ा कमजोर पड़ जाती है और गोल्ड कोस्ट में सायना ने इसका बखूबी फायदा उठाया. उन्होंने आक्रामक रवैया बनाए रखा, लेकिन अगर यह मैच तीसरे गेम तक खिंचता तो फिर क्या होता यह नहीं जा सकता.