view all

CWG 2018: तीनों कैटेगरी के गोल्ड हासिल करना है जोशना का लक्ष्य

तीनों कैटेगरी में चुनौती देने उतरेंगी टॉप भारतीय खिलाड़ी जोशना

FP Staff

नाम- जोशना चिनप्पा

खेल- स्क्वॉश 


उम्र- 31 साल

कैटेगरी- सिंगल्स, डबल्स और मिक्स्ड डबल्स

पिछला प्रदर्शन- महिला डबल्स में गोल्ड (2014)

भारतीय स्क्वॉश टीम से देश को इस बार काफी उम्मीदें होंगी. भारतीय टीम मजबूत है. हालांकि टीम के लिए यह मुश्किल का वक्त है, क्योंकि दो साल से साथ ट्रेनिंग कर रहे कोच उनके साथ नहीं हैं. टीम मे सबसे बेहतर रैंकिंग वाली खिलाड़ी हैं जोशना चिनप्पा. इस वक्त आठवीं रैंक पर काबिज जोशना का लक्ष्य पिछले साल का इतिहास दोहराना होगा. साल 2014 के ग्लास्गो खेलों में जोशना ने दीपिका पल्लीकल के साथ टॉप सीड इंग्लैंड की जोड़ी जेनी डुनकाउ औऱ लॉरा मासारू को मात देकर गोल्ड मेडल जीता था. इस जीत के साथ ही उन्होंने इतिहास रच दिया था. सात खिलाड़ियों की टीम में सिर्फ दो ही महिला खिलाड़ी है. जोशना सिंगल्स के साथ-साथ डबल्स और मिक्स्ड डबल्स में भी चुनौती पेश करेंगी. महिला डबल्स में वह दीपिका पल्लीकल के साथ और मिक्स्ड डबल्स में हरिंदर पाल सिंह संधू के साथ कोर्ट पर उतरेंगी. महिला डबल्स में वह अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगी.

जोशना ने 17 साल की उम्र में 2003 में अंडर 19 की कैटेगरी ब्रिटिश स्क्वॉश चैंपियनशिप जीती थी. ऐसा करने वाली वह पहली भारतीय महिला खिलाड़ी थीं. इसके साथ ही भारत में सबसे कम उम्र की नेशनल चैंपियन भी बनी थीं.

इस साल जोशना को 2017 के उनके प्रदर्शन के लिए एशियन स्क्वॉश फेडरेशन की लिस्ट में भी जगह मिली थी. 2017 में उन्होंने एशियन सिंगल्स खिताब जीतकर इतिहास रच दिया था.