view all

CWG 2018 : इतिहास रचने उतरेंगे 15 साल के अनीश भानवाल

हाल ही में अनीश ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया

FP Staff

नाम: अनीश भानवाल

उम्र : 15 साल


खेल: निशानेबाजी

कैटेगरी: 25मीटर रैपिड फायर पिस्टल

पिछला कॉमनवेल्थ प्रदर्शन: पहली बार उतरेंगे

अनुभवी खिलाड़ियों के साथ आॅस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 4 से 15 अप्रैल तक होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में 15 साल के अनीश भानवाल को भारतीय निशानेबाजी टीम में शामिल किया गया है. अनीश टीम के सबसे युवा खिलाड़ी है और ये उनका पहला कॉमनवेल्थ गेम्स है. भले ही अनीश ने पास गगन नारंग, जीतू राय, संजीव राजपूत जितना अनुभव ना हो, लेकिन अनीश इस समय अपने फॉर्म में हैं. हाल ही में अनीष ने आईएसएसएफ जूनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.

पिछले साल 25 मीटर रैपिड फायद पिस्टल में अनीश का नाम उभर कर सामने आया. नवंबर में अनीश ने कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में ओलिंपियन गुरप्रीत सिंह को काफी पीछे छोड़ते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. वहीं पिछले साल जून में अनीश विश्व रिकॉर्ड के साथ जूनियर वर्ल्ड चैंपियन बने थे. अनीश ने चैंपियनशिप के पहले दिन 579 शॉट्स के साथ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने के साथ ही गोल्ड जीता. इस कॉमनवेल्थ ने अनुभवी खिलाड़ियों के साथ ही देश की नजर इस युवा खिलाड़ी पर भी रहेगी.