view all

CWG 2018: मानवजीत का निशाना लगातार चौथी बार गोल्ड मेडल पर

2006 मेलबर्न, 2010 दिल्ली अैर 2014 ग्लास्गो में व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीता था

FP Staff

नाम: मानवजीत सिंह संधु

उम्र: 41


खेल: निशानेबाजी

कैटेगरी: ट्रेप

पिछला कॉमनवेल्थ गेम्स: 1998 कुआला लुम्पुर और 2010 दिल्ली में टीम गोल्ड, 2006 मेलबर्न, 2010 दिल्ली अैर 2014 ग्लास्गो में व्यक्तिगत स्वर्ण

आॅस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 4 से 15 अप्रैल तक होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स की निशानेबाजी टीम में मानवजीत सिंह संधु सबसे अनुभवी खिलाड़ी हैं. तीन बार के ओलिंपियन संधु के नाम 5 कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल है, वहीं 5 एशियन गेम्स के गोल्ड मेडल है. पूर्व नंबर एक ट्रेप शूटर पंजाब के मानवजीत ने गोल्ड के अलावा 1998, 2002 और 2006 एशियन गेम्स में 4 सिल्वर मेडल, 2006 कॉमनवेल्थ गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया.

वहीं एशियन क्ले शूटिंग चैंपियनशिप में छह गोल्ड पर निशाना साधा. मानवजीत के पिता गुरबीर सिंह संधु खुद निशानेबाज थे और ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. जिस वजह से मानवजीत का निशानेबाजी की तरफ रुझान होने में ज्यादा समय नहीं लगा. इनके प्रदर्शन में लगातार सुधार होते गया और 2006 में ये अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंचे. 2006 में मानवजीत दुनिया के शीर्ष ट्रेप शूटर बने. हालांकि उनके प्रदर्शन में थोड़ी गिरावट आई, जिसका असर उनकी रैंकिंग पर भी पड़ा, इसके बाद 2010 उनके लिए काफी शानदार वर्ष रहा. वर्ष 2010 में कॉमनवेल्थ में दो गोल्ड और एशियाड में गोल्ड जीतने के साथ ही मेक्सिको में हुए वर्ल्ड कप में भी गोल्ड जीता. इसी साल वे ट्रेप रैंकिंग में तीसरे पायदान पर आए. हालांकि उन्हें ओलिंपिक में कोई बड़ी अभी तक नहीं मिली है, लेकिन इस कॉमनवेल्थ में वे भी पदक से मजबूत दावेदार हैं.