view all

CWG 2018: 2010 के प्रदर्शन को दोहराने की कोशिश में हिना सिद्धू

2010 कॉमनवेल्थ में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल और महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर जीता था

FP Staff

नाम: हिना सिद्धू

उम्र: 28


खेल: निशानेबाजी

कैटेगरी: 10 मीटर एयर पिस्टल और मिक्स्ड टीम 10 मीटर एयर पिस्टल

पिछला कॉमनवेल्थ गेम्स प्रदर्शन: 2010 कॉमनवेल्थ में 10 मीटर एयर पिस्टल महिला टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल, महिला 10 मीटर एयर पिस्टल में सिल्वर, 2014 में 10 एयर पिस्टल में 7वें स्थान पर

अंतरराष्ट्रीय शूटिंग स्पोर्ट्स फैडरेशन की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचने वाली पहली भारतीय पिस्टल शूटर हिना सिद्धू के पिता खुद एक नेशनल स्तर पर शूटर थे, उनके भाई भी 10 मीटर एयर पिस्टल के शूटर थे अपने पिता को देखते हुए हिना जब हाई स्कूल में थी तो उन्होंने शूटिंग को चुना. उन्‍हें प्रतिभा को पहचान 2008 में मिली, जब 19 वर्ष की उम्र में उन्‍होंने हंग‍रीयन ओपन जीता. इसके अगले साल 2009 में बीजिंग में हुए वर्ल्‍ड कप में सिल्‍वर मेडल अपने नाम किया. 2010 हिना के लिए बेहद शानदा रहा.  कॉमनवेल्‍थ  में दो मेडल अनुराज के साथ मिलकर टीम गोल्‍ड और फिर एशियन गेम्‍स में अनुराज और सोनिया सिंह ने साथ सिल्‍वर मेडल पर निशाना लगाया.

2012 लंदन ओलिंपिक में हीना क्‍वालि‍फिकेशन राउंड में 12वें स्‍थान पर रहा. हालांकि ओलिंपिक की इस हार को उन्‍होंने 2013 में मुनिच वर्ल्‍ड फाइनल में वर्ल्‍ड रिकॉर्ड के साथ जीत में बदलाा. हीना ने उस वर्ल्‍ड कप में फाइनल में सवश्रेष्‍ठ अंक हासिल कर वर्ल्‍ड रिकाॅर्ड स्थापित करके गोल्‍ड जीता.

2014 इंं‍चियोन एशियाड में हिना ने 25 मीटर एयर पिस्‍टल टीम स्‍पर्धा का गोल्‍ड जीता और इसके एक साल बाद ही 2015 में एशियन शूटिंग चैंपियनि‍शिप में गोल्‍ड पर निशाना साधा. 2016 में रियो ओलिंपिक के लिए खेल मंंत्रालय ने टार्गेट ओलिंं‍पिक पोडियम के तहत हीना आर्थिक सहायता को बढाकर 75 लाख रुपए सेे 1 करोड़ रुपए कर दिया.

हालांकि ओलिंपिक में उनका खराब प्रदर्शन जारी रहा  और रियाे में 10 मीटर और 25 मीटर एयर पिस्‍टल इवेंट में क्रमश: 14वें और 20वें स्‍थान पर रही. फिलहाल वे अभी अपने फॉर्म में हैं. पिछले साल ही कॉमनवेल्‍थ शूटिंग चैंपियनशिप में उन्‍होंने 10 मीटर एयर पिस्‍टल में गाेल्‍ड जीता. 2018 कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में हिना को पदक का मजबूत दावेदार माना जा रहा है.