view all

CWG 2018: मेडल का रंग बदलने के इरादे से उतरेगी श्रेयसी

2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल जीता था

FP Staff

नाम: श्रेयसी सिंह

उम्र: 26


खेल: निशानेबाजी

कैटेगरी: ट्रैप और डबल ट्रैप

पिछला कॉमनवेल्थ प्रदर्शन: 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में सिल्वर मेडल

ग्लास्गो कॉमनवेल्थ की सिल्वर मेडलिस्ट श्रेयसी सिंह की नजर इस बार अपने पदक के रंग को बदलने पर है. कॉमनवेल्थ में डबल ट्रैप की सिल्वर जीतने वाली श्रेयसी ने उसी साल इंचियोन एशियाड में डबल ट्रैप टीम में ब्रॉन्ज जीता था. पूर्व केन्द्रीय मंत्री और भारतीय राइफल एसोसिएशन के लंबे समय तक अध्यक्ष रहे.

दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी जब नौवीं क्लास में थी तब उन्होंने अपने पिता को अपनी इच्छा बताई कि वे शूटिंग करना चाहती हैं. उस समय उनके पिता ने उन्हें कहा कि जिस तरह से दूसरे बच्चे कॉम्पिटिशन करके आते हैं,उसी तरह से वह भी इस खेल में आए बढ़े. श्रेयसी ने इसके बाद कड़ी मेहनत की, हालांकि उनकी सफलता को देखने से पहले ही उनके पिता ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था. 2010 में ब्रेन हेमरेज होने की वजह दिग्विजय सिंह ने दुनिया छोड़ दी. उनके पिता से पहले उनके दादा भी भारतीय राइफल एसोसिएशन के अध्यक्ष रह चुके थे. वहीं उनकी माता पुतुल कुमारी पूर्व सांसद हैं.