view all

CWG 2018: क्या इस बार यहां इतिहास रचने में सफल होंगे वीरधवल?

18 साल की उम्र में भारत को 59 साल बाद ए​​शियाड में पदक दिलाया था

Kiran Singh

नाम: वीरधवल विक्रम खाड़े

उम्र: 26


स्पर्धा: स्विमिंग

कैटेगरी: 50 मी फ्रीस्टाइल और बटरफ्लाई

पिछला कॉमनवेल्थ प्रदर्शन: 2010 दिल्ली कॉमनवेल्थ में हिस्सा लिया था

तीन सदस्यीय कॉमनवेल्थ स्विमिंग टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी है महाराष्ट्र के 26 वर्षीय वीरधवल विक्रम खाड़े. वीरधवल 50 मी, 100 मी और 200 मी बैकस्ट्रोक में भारतीय चुनौती पेश करेंगे. चोट के चलते 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय दल से बाहर रहे वीरधवल की नजर अपने अनुभवों का बखूबी इस्तेमाल कर इतिहास रचने पर होगी. वीरधवल ने 16 साल की उम्र में बीजिंग ओलिंपिक के लिए क्वालिफाई किया था और इसी के साथ वह ओलिंपिक क्वालिफाई करने वाले वाले स्विमर भी बने थे.

वहीं 18 वर्ष की उम्र में वीरधवल ने इतिहास रचते हुए 2010 में ग्वांगझू में हुए एशियन गेम्स में 50 मी बटरफ्लाई में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. एशियन गेम्स में स्विमिंग में भारत ने 59 साल बाद कोई मेडल जीता था. वीरधवल एशियाड में पदक जीतने वाले भारत के दूसरे खिलाड़ी भी बन गए थे. पहले 1951 में नई दिल्ली में हुए एशियन गेम्स में सचिन नाग ने गोल्ड मेडल जीता था. चोट के चलते यह अनुभवी खिलाड़ी 2012 और 2016 ओलिंपिक के भी नहीं खेल पाया. अभी हाल ही में इन्होंने सिंगापुर में हुए नेशनल एज ग्रुप स्विमिंग चैंपियनशिप में 50 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड मेडल जीता. वहीं 50 मी बटरफ्लाई में सिल्वर मेडल अपने नाम करके कॉमनवेल्थ की अपनी तैयारियों को पुख्ता किया.