view all

CWG 2018: कभी भी उलटफेर कर सकते हैं विकास

2010 में एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में विकास ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मेडल जीता था

FP Staff

नाम: विकास कृष्ण यादव

उम्र:  26


स्पर्धा:  मुक्केबाजी

कैटेगरी:  75 किग्रा

पिछला कॉमनवेल्थ प्रदर्शन: पर्दापण करेंगे

हरियाणा के मुक्केबाज विकास कृष्ण यादव 75 किग्रा में भारतीय चुनौती पेश करेंगे. 2010 एशियन गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट विकास का यह पहला कॉमनवेल्थ है और इन्हें मेडल का मजबूत दावेदार भी माना जा रहा है. 2010 में एशियन यूथ बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपना पहला अंतरराष्ट्रीय मेडल जीतने वाले विकास ने 2011 में विश्व चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. 2012 इनके लिए एक बुरे सपने की तरह रहा. 2012 लंदन ओलिंपिक के शुरुआती दौर से ही विकास बाहर हो गए थे,दरअसल पहले विकास को विजेता घोषित किया था, लेकिन विपक्षी खिलाड़ी एरोल स्पिन्स ने विकास के फॉल्स और जानबूझकर निकाले गए माउथगार्ड पर रैफरी का ध्यान का दिए जाने पर एमेच्योर इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन से अपील किया. 2014 में विकास ने इंचियोन एशियाड में ब्रॉन्ज मेडल जीता था.

2015 में भारतीय बॉक्सिंग फैडरेशन पर प्रतिबंध लगने के कारण विकास ने एआईबीए के झंडे तले विश्व और एशियन चैंपियन खेली और एशियन चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता. 2016 रियो ओलिपिंक में विकास 75 किग्रा वर्ग में क्वार्टरफाइनल में हारकर बाहर हो गए थे.