view all

CWG 2018, Women's hockey: जीत की राह पर लौटी भारतीय टीम, मलेशिया को दी मात

भारत ने अंतिम पांच मिनट में दो गोल दागकर जीत को पुख्ता किया

FP Staff

अपने से कमजोर टीम वेल्स से हारकर कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने अभियान का आगाज करने वाली भारतीय महिला हॉकी टीम ने शुक्रवार को अपनी पहली जीत हासिल की. पूल एक के मैच में मलेशिया को 4-1 से हराकर भारतीय टीम जीत की पटरी पर लौट आई है. अंतिम पांच मिनट में भारत की तरफ से दागे गए दो गोल ने जीत के अंतर को बढ़ाते हुए विपक्षी टीम को कोई मौका नहीं दिया. भारत की तरफ से डिफेंडर गुरजीत कौर ने बेहतरीन शुरुआत देते हुए कुल दो गोल दागे. वहीं कप्तान रानी रामपाल और लालरेमसियामी ने एक एक किए.

मैच के शुरुआत में ही आक्रामक रवैया अपनाया टीम ने


कमजोर टीम वेल्स से मिली हार से सबक लेते हुए भारतीय टीम ने मैच के शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपना हुए छठें मिनट में गोल दागकर विपक्षी पर दबाव बनाने की कोशिश शुरू कर दी थी. टीम का उत्साह बढ़ाते हुए गुरजीत ने यह गोल किया. भारत का खाता खुलने के बाद हालांकि विपक्षी टीम ने भी काफी बचाव करने की कोशिश की. दूसरा हाफ शुरू होते हुए विपक्षी टीम ज्यादा जोश में दिखी और 38वें मिनट में नूरानी रशिद ने पेनल्टी कॉर्नर पर एकमात्र गोल करके स्कोर बराबर किया, लेकिन अगले ही मिन गुरजीत ने दूसरा गोल दागते हुए बढ़त बनाई और इस समय तक मैच रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया था.

अंतिम पांच मिनटों में पुख्ता की जीत

55 मिनट तक भारत एक गोल से आगे था और विपक्षी टीम आखिरी के पांच मिनट में एक गोल की तलाश में थी, लेकिन यहां अपनी अंतर को मजबूत करते हुए कप्तान रानी रामपाल ने 56वें और लालरेमसियामी ने 59वें मिनट में मैदानी गोल दागकर जीत पुख्ता कर ली। भारतीय टीम अपना अगला मैच आठ अप्रैल को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी