view all

CWG 2018: तस्वीरों में देखिए ओपनिंग सेरेमनी में भारतीय दल का दम

218 सदस्यीय खिलाड़ियों के दल की अगुआई स्टार शटलर पीवी सिंधु ने की

FP Staff

गोल्ड कोस्ट में कॉमनवेल्थ गेम्स का आगाज बुधवार को हुआ. खिलाड़ियों की असली अग्नि परीक्षा गुरुवार से शुरू होगी. गोल्ड कोस्ट में 71 देशों के हजारों खिलाड़ी 19 खेलों की 275 स्पर्धाओं में चुनौती पेश करेंगे. भारत की ओर से 218 खिलाड़ी मेडल के लिए अपनी दावेदारी पेश करने जा रहे हैं.

उद्घाटन समारोह क्वींसलैंड के गोल्ड कोस्ट करारा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर तीन बजे  शुरू हुआ. पीवी सिंधु ने  ध्वज लेकर दल की अगुआई की.


 

भारतीय दल की अगुआई की जिम्मेदारी  इस बार स्टार शटलर पीवी सिंधु  को दी गई थी

पीवी सिंधु 218 सदस्यीय  भारतीय दल की अगुआई करती दिखीं

भारत ने इस बार अपना सबसे बड़ा दल भेजा है

भारतीय दल के परिधान इस बार बदले हुए नजर आए. इस बार महिला खिलाड़ी साड़ी में नहीं बल्कि कोट और पैंट में नजर आईं

खेलों की शुरुआत पांच अप्रैल से होगी