view all

CWG 2018, Badminton: भारतीय खिलाड़ियों का सफर जारी, सायना-सिंधु क्वार्टरफाइनल में

स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु , सायना नेहवाल और खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत सिंगल्स मैचों में आसान जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए

Bhasha

स्टार भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधु , सायना नेहवाल और विश्व में नए नंबर एक खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत कॉमनवेल्थ गेम्स के अपने-अपने सिंगल्स मैचों में आसान जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. उनके अलावा भी बाकी सभी खिलाड़ी अपनी अपनी स्पर्धाओं में आगे बढ़ने में सफल रहे.

टखने की चोट से उबर रहीं सिंधू पहले गेम में थोड़ी मेहनत करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी सुआन यू वेंडी चेन को 34 मिनट तक चले मुकाबले में 21-15, 21-9 से हराने में सफल रहीं. रियो ओलिंपिक की सिल्वर मेडल विजेता खिलाड़ी मिक्स्ड टीम स्पर्धा में नहीं खेल पायी थीं जिसे भारत ने जीता था


वहीं नेहवाल को आइल ऑफ मैन की अपनी प्रतिद्वंद्वी जेसिका ली को हराने में बिल्कुल भी पसीना नहीं बहाना पड़ा. पहला गेम 21-4 से हारने के बाद वह दूसरे में 2-0 से आगे चल रही थीं जबकि ली ने दाएं टखने में चोट लगने के कारण मुकाबले से हटने का फैसला किया. पुरुष सिंगल्स में श्रीकांत ने अंतिम 16 में श्रीलंका के निलुका करूणारत्ने को महज 33 मिनट तक चले मैच में 21-10 21-10 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. एच एस प्रणॉय ने भी ऑस्ट्रेलिया के एंथनी जो को 21-18, 21-11 से हराकर अंतिम आठ में प्रवेश किया. मिक्स्ड  डबल्स में सात्विक रंकीरेड्डी एवं अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने कनाडा ई जोड़ी क्रिस्टन साई - निल याकुरा को 21-10, 21-7 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया जबकि प्रणव चोपड़ा एवं एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने भी सिंगापुर की जोड़ी डैनी बावा क्रिसनैंटा - जिया यिंग वोंग को 21-18, 21-13 से हराया.

इसके बाद पोनप्पा ने एन सिक्की रेड्डी के साथ महिला डबल्स में सिंगापुर की रेन ने ओंग एवं जिया यिंग वोंग की जोड़ी को 21-18, 21-13 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया. पुरूष डबल्स में सात्विक रंकीरेड्डी एवं चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी ने मॉरिशस के आतिश लुबाह और क्रिस्टोफर ज्यां पॉल की जोड़ी को 21-8, 21-12 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.