view all

CWG 2018: हैदराबाद से दिल्ली तक, देखिए कैसे हुआ चैंपियंस का स्वागत

हैदराबाद में बैडमिंटन टीम का, दिल्ली एयरपोर्ट पर बॉक्सिंग टीम, कोल्हापुर में शूटर का किया जोरदार स्वागत

Kiran Singh

भारतीय एथलीट्स ने गोल्ड कोस्ट में अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाते हुए भारत को मेडल टैली में शीर्ष तीन में लाकर खड़ा कर दिया है. भारत ने 26 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल सहित कुल 66 मेडल गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ गेम्स में अपने इस अभियान को खत्म किया, लेकिन अब दौर है पराए देश में इतिहास रचकर वापस अपने देश आ रहे एथलीट्स के साथ मिलकर इस खुशी में शामिल होने का. भारतीय दल स्वदेश आ रहे हैं और एयरपोर्ट से लेकर घर तक उनके भव्य स्वागत करने का सिलसिला भी शुरू हो गया है.

जैसे ही हैदराबाद एयपोर्ट पर बैडमिंटन खिलाड़ी पहुंचे, उनका जोरदार स्वागत किया. सायना नेहवाल, पीवी सिंधु, अश्विनी पोनप्पा, सिक्की रेड्डी, किंदाबी श्रीकांत सहित खिलाड़ियों का प्रशंसको ने स्वागत किया.


गौरतलब है कि भारत ने मिक्स्ड टीम इवेंट का गोल्ड मेडल अपने नाम किया था. वहीं सायना और सिंधु ने सिंगल्स का गोल्ड और सिल्वर जीता। श्रीकांत ने सिल्वर और सात्विक व चिराग की जोड़ी ने डबल्स का सिल्वर अपने नाम किया.

मैरीकॉम और मनोज कुमार की अगुवाई में भारतीय मुक्केबाजों का प्रदर्शन भी गोल्ड कोस्ट में काबिले तारीफ रहा. 12 सदस्यों में से 9 सदस्य मेडल के साथ देश वापस आए.

मुक्केबाजों ने 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज अपने नाम किया. दिल्ली पहुंचने पर प्रशंसकों और फेडरेशन के अधिकारियों ने जोरदार स्वागत किया

इस कॉमनवेल्थ में अगर किसी खिलाड़ी भी सबसे ज्यादा चर्चा है तो वह है युवा टेबल टेनिस खिलाड़ी मनिका बत्रा, जिन्होंने इतिहास रचते हुए चार पदक जीते. मनिका कॉमनवेलथ गेम्स में टेबल टेनिस में सिंगल्स का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी भी बनी.

अनुभवी तेजस्विनी सावंत ने वीमन 50 मीटर एयर राइफल इवेंट में गोल्ड जीता.  महाराष्ट्र के कोल्हापुर पहुंचने पर रिश्तेदार और दोस्तों ने चैंपियन का भव्य स्वागत किया.