view all

CWG 2018: पाकिस्तान के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी भारतीय टीम, जानें हॉकी का पूरा शेड्यूल

भारतीय महिला टीम 5 अप्रैल को वेल्स के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी

FP Staff

4 अप्रैल से शुरू होने वाले कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम मनप्रीत सिंह की कप्तानी में मैदान पर उतरेगी. पूल बी में जगह पाने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम का ग्रुप स्टेज में इंग्लैंड, मलेशिया, पाकिस्तान और वेल्स से सामना होगा. पिछले दो कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया से हार कर दूसरे नंबर पर रहने वाली भारतीय टीम, इस बार ग्रुप स्टेज को पार कर नॉकआउट में ऑस्ट्रेलिया को हरा कर गोल्ड जीतने की उम्मीद से गोल्ड कोस्ट में उतरेगी. तो आखिर किन तारीखों को उतरेगी भारतीय पुरुष हॉकी टीम मैदान में.

पूल बी के मुकाबले


तारीखसमयमैच
7 अप्रैल 201809:02भारत बनाम पाकिस्तान
8 अप्रैल 201814:02भारत बनाम वेल्स
10 अप्रैल 201804:02भारत बनाम मलेशिया
11 अप्रैल 201814:02भारत बनाम इंग्लैंड

पांचवें, छटवें, सातवें, आठवें और नौवें स्थान के मुकाबले

13 अप्रैल 201803:02टीम 9 बनाम टीम 10
13 अप्रैल 201805:17टीम 7 बनाम टीम 8
13 अप्रैल 201810:47टीम 5 बनाम टीम 6

सेमीफाइनल मुकाबले

13 अप्रैल 201814:02पहला सेमीफाइनल
13 अप्रैल 201816:17दूसरा सेमीफाइनल

ब्रॉन्ज मेडल मैच

14 अप्रैल 201813:32सेमीफाइनल में हारी दोनों टीमें

गोल्ड मेडल मैच

14 अप्रैल 201815:47दोनों सेमीफाइनल में जीती टीमें

साल 2002 के कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड और 2006 में सिल्वर जीतने वाली महिला हॉकी टीम तब से अब तक मेडल जीतने का सपना ही देख रही है. इस बार महिला हॉकी टीम रानी रामपाल की कप्तानी में मेडल जीतने के लिए मैदान पर उतरेगी. लेकिन भारतीय टीम की यह राह इतनी आसान नहीं है क्योंकी पूल ‘ए’ के ग्रुप स्टेज में ही उसका सामना मेजबान वर्ल्ड नंबर दो इंग्लैंड से होगा. ग्रुप स्टेज में ही महिला हॉकी टीम साउथ अफ्रीका, मलेशिया, वेल्स से सामना होगा. जानिए कब-कब हैं भारतीय महिला हॉकी टीम के मुकाबले.

पूल  के मुकाबले

तारीखसमयमैच
5 अप्रैल 201804:02भारत बनाम वेल्स
6 अप्रैल 201809:02भारत बनाम मलेशिया
8 अप्रैल 201804:02भारत बनाम इंग्लैंड
10 अप्रैल 201814:02भारत बनाम साउथ अफ्रीका

पांचवें, छटवें, सातवें, आठवें और नौवें स्थान के मुकाबले

12 अप्रैल 201808:02टीम 9 बनाम टीम 10
12 अप्रैल 201810:17टीम 7 बनाम टीम 8
13 अप्रैल 201808:32टीम 5 बनाम टीम 6

सेमीफाइनल मुकाबले

12 अप्रैल 201813:32

पहला सेमीफाइनल

12 अप्रैल 201815:47दूसरा सेमीफाइनल

ब्रॉन्ज मेडल मैच

14 अप्रैल 201805:02सेमीफाइनल में हारी दोनों टीमें

गोल्ड मेडल मैच

14 अप्रैल 201807:17

दोनों सेमीफाइनल में जीती टीमें