view all

विंबलडन 2017 Highlights: फाइनल में भिड़ेंगे मारिन चिलिच और फेडरर

पहली बार विंबलडन के फाइनल में पहुंचे चिलिच

FP Staff
23:23 (IST)

तो फाइनल में मारिन चिलिच और रोजर फेडरर की भिड़ंत होगी...रविवार को होने वाले इस मुकाबले में हम आपके साथ जुड़ेंगे,,,,,हालांकि कल शनिवार को भी महिला सिंगल्स का फाइनल है और उसकी पूरी कमेंटरी के लिए आप हमसें जुड़ सकते हैं

23:21 (IST)

फेडरर ने बार्डिच को 7-6, 7-6 6-4 से हराकर फाइनल में जगह बनाई

23:19 (IST)

रोजर फेडरर फाइनल में पहुंचे....टॉमस बर्डिच को दी मात

23:18 (IST)

तीसरे सेट में फेडरर 5-4 से आगे चल रहे हैं...ये सेट जीतते ही वह फाइनल में पहुंच जाएंगे

23:12 (IST)

फेडरर ने एक और गेम अपने नाम किया...आखिरी शॉट उन्होंने जिस तरह लगाया उससे देखकर पुराने फेडरर की याद आ गई......तीसरी सेट में फेडरर 4-3 से आगे

23:07 (IST)

फेडरर ने छठे गेम में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी की...एक समय बर्डिच 40-15 से आगे थे लेकिन फेडरर ने शानदार वापसी की और गेम अपने नाम किया...शानदार जबरदस्त फेडररर

23:03 (IST)

बर्डिच ने एक और गेम अपने नाम किया.....इस सेट में बर्डिच ने बढ़त बना ली है...बर्डिच 3-2 से आगे

22:58 (IST)

बर्डिच ने चौथा गेम अपने नाम किया....बर्डिच ने अपने खेल में जबरद्सत सुधार किया है....फेडरर को काफी परेशानी हो रही है....बर्डिच के तेज शॉट फेडरर को परेशानी में डाल रहे हैं.....

22:50 (IST)

तीसरे सेट में भी बर्डिच ने फेडरर को टक्कर दी...टक्कर क्या पहला गेम भी अपने नाम कर लिया....वहीं दूसरे गेम में भी उन्होनें अब तक बढ़त बना रखी है

22:46 (IST)

फेडरर ने दूसरा सैट भी अपने नाम किया....बर्डिच ने फेडरर को पूरी टक्कर दी....लेकिन फेडरर की क्लास उन पर भारी पड़ी....टाई ब्रेकर में भी उन्होंने फेडरर को आसानी से जीतने नहीं दिया...फेडरर 2-0 से आगे...बस एक सैट जीतकर वह फाइनल में जगह बना लेंगे

22:38 (IST)

दूसरे गेम में बर्डिच ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया है...खासकर पिछड़ने के बाद वह जिस तरह वापसी कर रहे हैं वह सच में काबिलेतारीफ है....उन्होंने फेडरर को भी काफी परेशान कर रखा है....गेम 6-6 से बराबर रहा इसलिए टाई ब्रेकर...तक सेट पहुंच चुका है

22:32 (IST)

फेडरर ने फिर से बर्डिच पर बढ़त बना ली है...फेडरर अब 5-4 से आगे चल रहे हैं.....हालांकि ये बात सही है कि अब फेडरर के शॉट्स में वो तेजी नहीं दिख रही जो पहले हुआ करती थी...शायद उम्र का असर है...लेकिन फेडरर जैसा महान खिलाड़ी इसे अपनी कमजोरी नहीं बनने देता

22:30 (IST)

फेडरर  ने जीता एक और गेम....अब फेडरर 4-3 से आगे हैं....

22:24 (IST)

फेडरर  ने जीता एक और गेम....अब फेडरर 4-3 से आगे हैं....

22:19 (IST)

बर्डिच की शानदार वापसी...इस गेम में बर्डिच को वापसी का कोई मौका नहीं दिया....और गेम 40-15 से हराया

22:14 (IST)

बर्डिच हालांकि फेडरर को टक्कर दे रहे हैं लेकिन फेडरर जैसा महान खिलाड़ी आसानी से क्या मात खा सकता है

22:13 (IST)

और यह गेम फेडरर के नाम 3-2 से आगे हो गए हैं फेडरर.

22:11 (IST)

बर्डिच ने दूसरे सेट का चौथा गेम जीतक स्कोर 2-2 से बराबर कर लिया है.

22:04 (IST)

दूसरे सेट का तीसरा गेम फेडरर के नाम . 2-1 से आगे हुए फेडरर

22:02 (IST)

बर्डिच ने दूसरा गेम जीता . दूसरे सेट में स्कोर 1-1 की बराबरी पर.

21:59 (IST)

अगर आज फेडरर जीतते हैं तो यह 11 वां मौका होगा जब वह विंबलडन के  फाइनल में पहुंचेंगे.

21:58 (IST)

21:57 (IST)

दूसरे सेट का पहला गेम फेडरर के नाम.

21:56 (IST)

अब दूसरा सेट शुरू हो चुका फेडरर सर्विस कर रहे हैं.

21:55 (IST)

पहले सेट में बर्डिच ने अच्छा खेल दिखाते हुए फेडरर को जोरदार टक्कर दी लेकिन फेडरर की क्लास के आगे वह नाकाम रहे.

21:54 (IST)

टाइब्रेकर में फेजरर ने बेहतरीन खेल दिखात हुए इसे 7-4 से जीत लिया. इसी के साथ फेडरर ने  53 मिनट में पहला सेट 7-6(7-4)  से जीता.

21:46 (IST)

फेडरर ने यह गेम जीतकर मुकाबला टाइब्रेक्र की ओर बढ़ा दिया है. 

21:44 (IST)

बर्डिच ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए अपनी सर्विस बचाई और गेम अपने नाम किया 6-5 से आगे हैं बर्डिच. 

21:39 (IST)

फेडरर न शानदार वापसी करते हुए गेम अपने नाम किया अब स्कोर 5-5 की बराबरी पर है.

21:35 (IST)

और अब बर्डिच पहले सेट में आगे हो गए हैं. स्कोर 5-4 है.

विंबलडन ओपन में जहां हर दिन बड़े स्टार खिलाड़ी उलटफेर का शिकार हो रहे हैं तो दूसरी तरफ स्विट्जरलैंड के स्टार खिलाड़ी और सात बार के चैंपियन रोजर फेडरर विंबलडन-2017 के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं.

रोजर फेडरर साल के तीसरे ग्रैंड स्लैंम टूर्नामेंट के क्वॉर्टर फाइनल में कनाडा के मिलोस राओनिक को मात दी. विंबलडन में अपना 100वां मैच खेल रहे 35 साल के फेडरर 12वीं बार विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे हैं. फेडरर ने राओनिक को 6-4, 6-2, 7-6 (7-4) से मात दी.


फेडरर विंबलडन के इतिहास में सेमीफाइनल में पहुंचने वाले दूसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी हैं. इससे पहले 1974 में ऑस्ट्रेलिया के केन रोसवाल 39 साल की उम्र में विंबलडन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे. उस साल केन रनर-अप रहे थे.

अब रोजर फेडरर तो सेमीफाइनल में पहुंच गए. लेकिन एक सच बात ये भी है कि मरे, नडाल, जोकोविच के बाहर हो जाने के बाद विंबलडन से बाहर हो जाने के बाद फैंस इन बड़े खिलाड़ियों के बीच होने वाली टक्कर को मिस करेंगे.

दूसरी बात ये भी है कि क्या अब रोजर को टक्कर देने वाला खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में बचा भी है या नहीं. रोजर के अलावा अमेरिका के सैम क्वेरी, चेक गणराज्य के टॉमस बर्डिख और क्रोएशिया के मारिन चिलिच सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.