view all

क्यों आमने-सामने आएंगे हॉकी दिग्गज धनराज पिल्लै और दिलीप टिर्की

धनराज पिल्लै और दिलीप टिर्की की टीमों के बीच होगा 10 अक्टूबर को मुकाबला

FP Staff

एक उम्र के 50 साल पार कर चुके हैं, दूसरे 40. दोनों भारतीय हॉकी की पहचान रह हैं. दोनों भारत के लिए साथ खेले हैं. दोनों घरेलू हॉकी में इंडियन एयरलाइंस के लिए साथ खेले हैं. अब दोनों आमने-सामने होंगे. खेल को प्रमोट करने के लिए. भुवनेश्वर में नए अंदाज में दिख रहे कलिंग स्टेडियम के उद्घाटन के लिए. धनराज पिल्लै और दिलीप टिर्की. इन दोनों की टीमें प्रदर्शनी मैच के लिए उतरेंगी.

धनराज पिल्लै ने 2004, एथेंस ओलिंपिक के बाद इंटरनेशनल हॉकी से हटने का फैसला किया था. दिलीप टिर्की ने 2010 में रिटायरमेंट अनाउंस किया. हालांकि उससे पहले वो कई साल तक चोट से जूझते रहे, जिसकी वजह से उनका करियर प्रभावित रहा.


दो ऐसी हॉकी टीमों के बीच मुकाबले के साथ स्टेडियम का उद्घाटन होगा, जिसमें वर्तमान टीम के खिलाड़ी और पूर्व के कई दिग्गज शामिल होंगे. 10 अक्टूबर को होने वाले इस मैच में पीआर श्रीजेश, मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह जैसे खिलाड़ी होंगे, तो साथ में हाल ही में रिटायर हुए सरदार सिंह, विरेन रस्किन्हा और दीपक ठाकुर जैसे लोग भी होंगे.

आयोजकों की तरफ से जारी प्रेस रिलीज में दिलीप टिर्की ने कहा कि धनराज और उनकी टीम के खिलाफ खेलने को लेकर मैं बहुत उत्सुक हूं. उन्होंने उम्मीद जताई कि मैच देखने के लिए पूरा स्टेडियम खचाखच भरा होगा. कलिंग स्टेडियम पहले भी था. लेकिन 28 नवंबर से शुरू हो रहे हॉकी वर्ल्ड कप के लिए इसका पुनर्निर्माण किया गया है. स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के सचिव विशाल देव के मुताबिक स्टेडियम की क्षमता अब 15 हजार हो गई है. पहले यह साढ़े आठ हजार थी. प्रैक्टिस और मेन टर्फ फिर से बिछाए गए हैं. उत्तर और दक्षिण छोर पर नई दर्शक दीर्घाएं बनाई गई हैं.

टीमें इस तरह हैं – टीम धनराज पिल्लै – धनराज पिल्लै (कप्तान), पीआर श्रीजेश, विरेन रस्किन्हा, सरदार सिंह, प्रभजोत सिंह, संदीप सिंह, वरुण कुमार, हरमनप्रीत सिंह, गुरिंदर सिंह, कोथाजीत सिंह, जर्मनप्रीत सिंह, चिंगलेनसाना सिंह, सिमरनजीत सिंह, हार्दिक सिंह, एसवी सुनील, गुरजंत सिंह, दिलप्रीत सिंह और प्रदीप सिंह.

टीम दिलीप टिर्की – दिलीप टिर्की (कप्तान), कृष्ण बहादुर पाठक (गोलकीपर), इग्नेस टिर्की, वीआर रघुनाथ, दीपक ठाकुर, मनप्रीत सिंह, डिप्सन टिर्की, रूपिंदर पाल सिंह, सूरज करकेरा, नीलम संजीव खेस, सुरेंदर कुमार, अमित रोहिदास, सुमित, नीलकांता शर्मा, ललित उपाध्याय, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, सुमित कुमार.

टीम धनराज के कोच हरेंद्र सिंह और टीम दिलीप टिर्की के कोच क्रिस सिरिलो होंगे.