view all

Chinese Taipei Open: क्‍वार्टर फाइनल में पहुंचे अजय जयराम, सौरभ वर्मा बाहर

मात्र 37 मिनट में अजय जयराम ने दूसरे दौर की चुनौती को पार कर लिया

FP Staff

भारतीय शटलर अजय जयराम ने चीनी ताइपे बीडब्‍ल्‍यूएफ वर्ल्‍ड टूर सुपर 300 टूर्नामेंट के क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली है. वहीं पूर्व नेशनल चैंपियन सौरभ वर्मा टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. विश्‍व के पूर्व नंबर 13 के खिलाड़ी अजय जयराम ने डेनमार्क को किम ब्रून को दूसरे दौर में सीधे गेमों में हराया. मात्र 37 मिनट में ही जयराम ने 21-10, 22-20 से जीत दर्ज अंतिम 8 में प्रवेश कर लिया. कोरिया ओपन 2015 के फाइनल में पहुंचने वाले 30 वर्षीय जयराम का अब सामना मलेशिया के ली जी से होगा.

वहीं जुलाई में रशियन ओपन जीतकर एशियन गेम्‍स के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाले सौरभ वर्मा को जापान के ताकेशिता ने बाहर का रास्‍ता दिखाया. सौरभ ने जापानी खिलाड़ी को कड़ी चुनौती दी, लेकिन संघर्षपूर्ण मुकाबले में उन्‍हें 21-19, 21-23,16-21 से हार का सामना करना पड़ा. जयराम के डेनमार्क के खिलाड़ी के खिलाफ एक समय 6-0 की अच्‍छी बढ़त हासिल कर ली थी, लेकिन किम ने इस अंतर को कम करते हुए 8-9 कर दिया और यहां से जयराम के लिए मुश्किल खड़ी कर दी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने एक बार फिर किम पर दबाव बनाते एक अंक की बढ़त को लगातार बढ़ाया और 14-8 किया.  यहां से भारतीय चुनौती ने डेनमार्क के खिलाड़ी पर पूरा दबाव बनाते हुए  पहले गेम का स्‍कोर 2-0 9 कर दिया और आसानी से पहला गेम भी अपने नाम कर लिया. हालांकि दूसरे गेम में दोनों के कांटे की टक्‍कर देखने को मिली.