view all

चीनी स्‍टार ने जोड़ीदार को विबंलडन से हटने के लिए किया था मजबूर, अब गिरी निलंबन की गाज

चीन की पूर्व नंबर एक डबल्‍स खिलाड़ी हैं पेंग शुआई

Bhasha

चीन की पूर्व नंबर एक डबल्‍स खिलाड़ी पेंग शुआई को अपने जोड़ीदार को विबंलडन 2017 से हटने के लिए मजबूर करने की कोशिश चलते उन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. टेनिस इंटीग्रिटी इकाई (टीआईयू) ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि उन पर छह माह के प्रतिबंध के अलावा 10 हजार डॉलर का जुर्माना भी लगाया गया है.  टीआईयू ने बयान में कहा कि शुआई ने अपनी मुख्य ड्रॉ की जोड़ीदार को विबंलडन 2017 की वीमंस डबल्‍स से हटने के लिए मनाने के लिए वित्तीय राशि की पेशकश करने की कोशिश की थी और दबाव बनाया था. उनके अनुसार हालांकि इस पेशकश को ठुकरा दिया गया था और पेंग शुआई ने इसके बाद चैंपियनशिप में हिस्‍सा नहीं लिया, लेकिन यह टेनिस भ्रष्‍टाचार रोधी कार्यक्रम (टीएसीपी) का उल्‍लघंन है.

32 वर्षीय पेंग अगर भ्रष्टाचार रोधी संहिता का कोई उल्लघंन नहीं करती हैं तो उन पर तीन महीने का प्रतिबंध और 5 हजार डॉलर  निलंबित रहेगा. टीआईयू ने कहा कि पेंग के पूर्व कोच फ्रांस के बर्ट्रांड पेरेट को भी इसी मामले में तीन महीने के लिउ प्रतिबंधित किया गया है. वह इस साल दोबारा आठ नवंबर को खेल सकेंगी.