view all

चाइना ओपन टेनिस : सानिया और पेंग की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

रोहन बोपन्ना भी अपने जोड़ीदार पाब्लो क्यूवास के साथ अंतिम आठ में

FP Staff

भारत की टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और उनकी जोड़ीदार चीन की शुआई पेंग ने चाइना ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया. भारतीय-चीनी जोड़ी ने महिला डबल्स के दूसरे राउंड के मुकाबले में कमाल का प्रदर्शन करते हुए नीदरलैंड्स की डेमी शुअर्स और बेल्जियम की एलिसी मेर्टेंस को शिकस्त दी.

सानिया-पेंग ने मंगलवार को बीजिंग में खेले गए मुकाबले में शुयुर्स और मेर्टेंस की जोड़ी को 7-5, 6-2 से हराया. तीसरी वरीय सानिया और पेंग को पहले दौर में बाई मिली थी.


दूसरे राउंड के पहले सेट में सानिया-पेंग को जीत के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. भारतीय-चीनी जोड़ी ने शुयुर्स और मेर्टेंस की चुनौती पर पार पाते हुए 7-5 से पहला सेट अपने नाम किया. सानिया और पेंग की जोड़ी ने दूसरे सेट में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शुयुर्स और मेर्टेंस को आसानी के साथ 6-2 से हराकर मुकाबला जीत लिया. वे अब सेमीफाइनल में प्रवेश के लिए चीनी ताइपे की हाओ चग चान व कोर्नेट एलाइज और कैटरीना सिनियाकोवा व बारबोरा स्ट्राइकोवा की जोड़ी के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेंगी.

वहीं, पुरुष डबल्स भारतीय खिलाड़ी रोहन बोपन्ना एक बार फिर से उरूग्वे के पाब्लो क्यूवास के साथ जोड़ी बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने चीन की वाइल्ड कार्ड जोड़ी गोंग माओशिन तथा झी झांग को अंतिम-16 राउंड में एकतरफा मुकाबले में 6-0, 6-4 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. वह अगले मैच में हेनरी कोंटिनेन और जॉन पीयर्स की शीर्ष वरीय जोड़ी से भिड़ेंगे.