view all

China Open Badminton : श्रीकांत ने फ्रांस के लुकास कोर्वी को दी मात, प्रीक्वार्टर फाइनल में बनाई जगह

दूसरे दौर में अब श्रीकांत का सामना वर्ल्ड नंबर-10 इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो से होगा

FP Staff

भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने बुधवार को फुझोउ में चीन ओपन टूर्नामेंट का विजयी आगाज किया. श्रीकांत ने पुरुष सिंगल्स के अपने पहले दौर के मुकाबले में फ्रांस के लुकास कोर्वी को 35 मिनट में 21-12, 21-16 से हराकर प्रीक्वार्टर फाइनल में जगह बनाई.

विश्व के नंबर नौ खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने विश्व नंबर-42 लुकास के खिलाफ अपना करियर रिकॉर्ड 2-0 कर लिया है. दूसरे दौर में अब श्रीकांत का सामना वर्ल्ड नंबर-10 इंडोनेशिया के टॉमी सुगियार्तो से होगा जिनके खिलाफ उनका रिकॉर्ड 2-3 है.


वहीं महिला सिंगल्स में वैष्णवी रेड्डी जक्का को अपने पहले दौर के मुकाबले में ही हार का सामना करना पड़ा. थाईलैंड की पोरनापावी चोचुवोंग ने जक्का को 30 मिनट तक चले मुकाबले में 21-12, 21-16 से पराजित किया.

इसके अलावा मिक्स्ड डबल्स में सातवीं सीड मलेशिया के चेन पेंग सुन और गोह लियु यिंग की जोड़ी ने एक घंटे, तीन मिनट तक चले मुकाबले में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की भारतीय जोड़ी को 18-21, 21-19, 21-17 से शिकस्त दी. अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला डबल्स जोड़ी को पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा. भारतीय जोड़ी को जापान की शिहो तनाका और कोहारू योनेमोतो की जोड़ी ने 21-19, 15-21, 21-17 हराया.

इस साल अपने पहले खिताब का इंतजार कर रही शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने मंगलवार को अपने अभियान का आगाज जीत के साथ किया. ओलिंपिक रजत पदकधारी सिंधु ने 30 मिनट से कम समय तक चले मुकाबले में रूस की ईवगेनिया कोसेतस्काया को 21-13, 21-19 से पराजित किया. विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर काबिज 23 साल की यह खिलाड़ी दूसरे दौर में थाईलैंड की गैरवरीय बुसनान ओंगबुरूंगपान से भिड़ेंगी.