view all

China Open Badminton: क्‍वार्टर फाइनल में पीवी सिंधु, प्रणव और सिक्‍की रेड्डी की जोड़ी बाहर

सिंधु ने बुसाना को एक घंटे 8 मिनट तक चले मुकाबले में 21-23, 21-13, 21-18 से हराया

FP Staff

भारत की स्‍टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने थाईलैंड की बुसाना को हराकर चीन ओपन के क्‍वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. वर्ल्‍ड नंबर 3 सिंधु ने महिला एकल वर्ग के सिंगल के प्री क्‍वार्टर फाइनल में बुसाना को एक घंटे 8 मिनट तक चले मुकाबले में 21-23, 21-13, 21-18 से मात देकर अंतिम-8 में जगह बनाई. क्‍वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना अब साउथ कोरिया कर सुंग जी ह्यून और चीन की चेन युफेई में से किसी एक से होगा.

सिंधु का सामना अब क्वार्टर फाइनल में दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्यून और चीन की चेन युफेई में से किसी एक खिलाड़ी से होगा. गौरतलब है कि साल 2016 में सिंधु ने इस खिताब पर कब्जा जमाया था.


मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में झटका

वहीं मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में भारत को झटका लगा है. प्रणव चोपड़ा और एन सिक्‍की रेड्डी की जोड़ी को प्री क्‍वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा और इसी के साथ इस भारतीय जोड़ी का सफर यहीं पर थम गया. प्रणव और सिक्‍की रेड्डी की जोड़ी को डेनमार्क की मथियास और क्रिस्टिना पेडेरसन की जोड़ी ने सीधे गेमों में 21-16, 21-10 से हराया.