view all

U-12 World Cadets Championship: गुकेश और सविता ने दिलाए स्वर्ण पदक

Bhasha

अंतरराष्ट्रीय मास्टर डी गुकेश और सविता श्री बी ने स्पेन में विश्व कैडेट शतरंज चैंपियनशिप के अंडर-12 में क्रमश: ओपन और लड़कियों के वर्ग में स्वर्ण पदक जीते. यह चैंपियनशिप गैलिसिया में गुरुवार को समाप्त हुई. इसका आयोजन अंडर-आठ, अंडर-10, अंडर-12 में लड़कियों और ओपन वर्ग में किया गया था. चैंपियनिशप में 86 महासंघों के 851 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. ओपन वर्ग में 542 और लड़कियों के वर्ग में 309 खिलाड़ी थे.


गुकेश ने दस बाजियां जीत और केवल एक में उन्हें हार मिली. उन्होंने 1.5 अंक के बड़े अंतर से खिताब जीता. रूस के मुर्जिन वोलडोर दूसरे और अमेरिका के चैसिन निको तीसरे स्थान पर रहे. तमिलनाडु की सविता ने अंडर-12 लड़कियों के वर्ग में आठ जीत और दो ड्रॉ के साथ स्वर्ण पदक हासिल किया. उजबेकिस्तान की ओमोनोवा उमिदा दूसरे स्थान पर रहीं.

भारत चैंपियनशिप में दो स्वर्ण पदक लेकर दूसरे स्थान पर रहा. चीन ने दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक जीतकर पहला जबकि अमेरिका ने एक स्वर्ण, एक रजत और दो कांस्य पदक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया.