view all

Champions Trophy Hockey, India vs Argentina : कब, कहां और कैसे देख सकते हैं मैच, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर

भारतीय टीम का अगला मुकाबला रविवार को अर्जेंटीना के खिलाफ होगा

FP Staff

चैंपियंस ट्रॉफी में जीत के साथ आगाज करने वाली भारतीय टीम का अगला मुकाबला रविवार को अर्जेंटीना के खिलाफ होगा. हालांकि शनिवार को नीदरलैंड्स के ब्रेडा में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 4-0 से पराजित करने वाली भारतीय टीम को रविवार को अपने खेल में सुधार करना पड़ेगा. अर्जेंटीना  के डिफेंस के सामने पेनल्टी कॉर्नर बरबाद होना भारत को भारी पड़ सकता है.

एशियाई चैंपियन भारत ने 36 बार में अभी तक एक भी चैंपियंस ट्रॉफी नहीं जीती है और इस बार टूर्नामेंट के आखिरी सत्र में यह उपलब्धि हासिल करना चाहेगी. भारतीय टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में रहा जब ऑस्ट्रेलिया से शूटआउट में हारकर उसने रजत पदक जीता था


मैच का समय (भारतीय समयानुसार)

भारत बनाम अर्जेंटीना - दोपहर 03:30 बजे

लाइव टेलीकास्‍ट

मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोटर्स-1 और स्टार स्पोटर्स- एचडी1  पर होगा

लाइव स्‍ट्रीमिंग

टूर्नामेंट के सभी मैचों की हाटस्टार लाइव स्‍ट्रीमिंग होगी.

हिंदी में लाइव ब्लॉग्स और लाइव अपडेट्स के लिए आप  hindi.firstpost.com पर लॉगिन कर सकते हैं. यहां पर आपको पूरे फीफा वर्ल्ड कप की अपडेट्स, लाइव स्कोर और समीक्षाएं सबसे पहले पढ़ने को मिलेंगी.