view all

BWF world tour finals: सिंधु का विजयी अभियान जारी, इंतानोन को हराकर फाइनल में पहुंचीं

सिंधु ने दूसरी बार वर्ल्‍ड टूर फाइनल्‍स के खिताबी मुकाबले में प्रवेश किया है

FP Staff

स्‍टार भारतीय खिलाड़ी पीवी सिंधु ने विश्‍व टूर फाइनल्‍स में अपना विजयी सफर जारी रखते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है. पिछली बार की उप विजेता सिंधु ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में 2013 की चैंपियन रतनाचोक इंतानोन को हराया.

टूर्नामेंट में सिंधु को अकाने यामागुची, ताइ जु यिंग के साथ सबसे मुश्किल ड्रॉ मिला था, लेकिन सिंधु ने उन सभी बाधाओं को पार करते हुए अंतिम चार में जगह बनाई, जहां उन्‍होंने थाई खिलाड़ी को 54 मिनट में 21-16, 25-23 से हरा दिया.


इस मैच से पहले सिंधु का इंतानोन के खिलाफ रिकॉर्ड 3- 4 था, लेकिल सिंधु ले हाल के अपने रिकॉर्ड को बरकरार रखा. भारतीय खिलाड़ी पिछले दो साल से इंतानोन से नहीं हारी है. खिताबी मुकाबले में सिंधु का सामना नोजोमी ओकुहारा से होगा, जिनसे वह पिछले साल विश्‍व चैंपियनशिप के फाइनल में हार गई थी.

पहले गेम में हावी रही सिंधु

पहले गेम में सिंधु हावी रही. ब्रेक से पहले उन्‍होंने 11-9 से बढ़त बना ली थी. सिंधु ने मजबूत स्‍मैश से थाई खिलाड़ी को काफी परेशान भी किया. सिंधु को इंतानोन ने बाहर जाने वाले शॉट से चार अंक मिले. इसके बाद थाई खिलाड़ी ने नेट पर खेला, जिससे पहला गेम भारत के खाते में आ गया. हालांकि दूसरे गेम में दोनों के बीच पहले गेम के मुकाबले कड़ी टक्‍कर देखने को मिली. दूसरे गेम में शुरू में ही सिंधु ने 4 अंक हासिल कर लिए थे, लेकिन इंतानोन ने जल्द वापसी करके स्कोर 5-6 कर दिया. सिंधु का शॉट बाहर जाने से स्कोर 7-7 से बराबरी पर आ गया. इसके बाद कभी इंतानोन आगे होती तो कभी सिंधु. इसी बीच दोनों के बीच 27 शॉट की रैली भी चली. ब्रेक तक इंतानोन 11-10 से आगे थी. इसके बाद सिंधु ने बढ़त हासिल की, लेकिन इंतानोन ने फिर स्‍कोर बराबर कर दिया. लेकिन इसके अगले ही पल इंतानोन की गलती का फायदा सिंधु ने उठाया. स्‍कोर 19-19 से बराबर हुआ और इसके बाद दोनों ही काफी आक्रामक हो गई और गेम लंबा चला. जिसमें सिंधु ने बाजी मार ली