view all

Badminton Rankings : सिंधु एक पायदान आगे बढ़ीं, फिर से शीर्ष दो में पहुंचीं

सायना नेहवाल भी एक पायदान ऊपर नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं  

FP Staff

ओलिंपिक और विश्व चैंपियनशिप की रजत पदक विजेता पीवी सिंधु ने गुरुवार को जारी बीडब्ल्यूएफ की ताजा विश्व रैंकिंग में फिर से नंबर दो स्थान हासिल कर लिया. अभी पेरिस में फ्रेंच ओपन में हिस्सा ले रही सिंधु एक पायदान आगे बढ़ी हैं. वह चीनी ताइपे की ताइ जु यिंग के बाद दूसरे स्थान पर हैं.

सिंधु पिछले साल अप्रैल में पहली बार नंबर दो पर पहुंची थीं, लेकिन इसके बाद वह नीचे फिसल गई थीं. यह भारतीय खिलाड़ी इसके बाद नवंबर-दिसंबर में दो महीने तक नंबर दो पर रही थी. पिछले सप्ताह डेनमार्क ओपन के फाइनल में पहुंचने वाली सायना नेहवाल भी एक पायदान ऊपर नौवें स्थान पर पहुंच गई हैं.


पुरुष सिंगल्स में किदांबी श्रीकांत छठे स्थान पर बरकरार हैं जबकि समीर वर्मा पांच पायदान ऊपर 18वें स्थान पर पहुंच गए हैं. एचएस प्रणॉय दो पायदान नीचे 17वें स्थान पर खिसक गए हैं. बी साई प्रणीत 26वें स्थान पर हैं जबकि सौरभ वर्मा दो पायदान ऊपर 48वें स्थान पर पहुंच गए हैं.

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की पुरुष डबल्स जोड़ी एक पायदान ऊपर 25वें स्थान पर जबकि अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की महिला डबल्स जोड़ी तीन पायदान ऊपर 24वें स्थान पर पहुंच गई हैं. मिक्स्ड डबल्स में प्रणव जेरी चोपड़ा और सिक्की की जोड़ी 21वें स्थान पर बनी हुई है.