view all

अब प्रो बॉक्सिंग में दिखेगा अखिल और जितेंद्र का जलवा

हरियाणा पुलिस ने प्रो बॉक्सिंग के लिए अखिल और जितेंदर को एक साल की छुट्टी दी

FP Staff

कॉमनवेल्थ गेम्स में स्वर्ण पदक जीत चुके मुक्केबाज अखिल कुमार और नेशनल गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता जितेंदर कुमार का पेशेवर मुक्केबाज बनने का इंतजार खत्म हो गया. हरियाणा सरकार ने अखिल कुमार और जितेंदर कुमार को प्रो बॉक्सिंग की अनुमति दे दी है. हरियाणा सरकार ने इन दोनों को एक साल की छुट्टी मंजूर की है.

अखिल और जितेंदर को 17 दिसंबर को दिल्ली में ही प्रो करियर का आगाज करना था, लेकिन परमिशन नहीं मिल पाने के कारण ऐसा नहीं हो पाया. आपको बता दे कि जितेंदर कुमार अखिल को ही अपना गुरु मानते हैं.


प्रोफेनशल बॉक्सिंग की अनुमति के लिए दोनों ही खिलाड़ी कुछ समय पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर खट्टर और खेल मंत्री अनिल विज से भी मिले थे. दोनों ही खिलाड़ी हरियाणा पुलिस में डीएसपी पद पर तैनात है.

अखिल ने कहा कि वे हरियाणा सरकार और पुलिस डिपार्टमेंट के शुक्रगुजार हैं जिन्होंने उन्हें प्रोफेशनल बॉक्सिंग के रिंग में उतरने के लिए परमिशन दी. वह जल्द ही नई पारी की शुरुआत करेंगे.