view all

बुमराह पर फिदा हुए जेसन गिलेस्पी, कह दी यह बड़ी बात....

ऑस्ट्रेलिया के इस पूर्व तेज गेंदबाज के मुताबिक भारत के गेंदबाज उसे वर्ल्ड चैंपियन बनाने का माद्दा रखते है

Bhasha

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी को लगता है कि जसप्रीत बुमराह की अगुवाई वाला मौजूदा गेंदबाजी आक्रमण भारत को आगामी आईसीसी विश्व कप में मेजबान इंग्लैंड के साथ प्रबल दावेदारों में से एक बनाता है.

गिलेस्पी ने पीटीआई को दिये साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे लगता है कि भारतीय आक्रमण बहुत संतुलित है. बुमराह को कुछ निश्चित कारण से आराम दिया गया है लेकिन उनका आक्रमण फिर भी काफी अच्छा है.’


उन्होंने कहा, ‘हर कोई अलग अलग तरह की गेंदबाजी करता है और आप इसमें बुमराह को भी जोड़ दीजिए तो वे विश्व कप में चुनौती पेश करने के लिये बेहतर स्थान पर मौजूद हैं. मुझे लगता है कि इंग्लैंड निश्चित रूप से प्रबल दावेदार है लेकिन भारत भी इसमें पीछे नहीं है.’

गिलेस्पी ने बुमराह की विशेष तारीफ की और कहा कि इस गेंदबाज का गैर पारंपरिक गेंदबाजी एक्शन उसे अन्य गेंदबाजों से अलग बनाता है.

इस 43 साल के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘मुझे बुमराह को गेंदबाजी करते हुए देखना पसंद आता है. वह धीरे धीरे चलता हे लेकिन जब वह क्रीज पर आता है तो उसका एक्शन तेज तर्रार होता है. वह अच्छी रफ्तार से गेंदबाजी करता है, बल्लेबाज को परेशान करता है और वह अपनी रफ्तार में काफी बदलाव भी कर सकता हैं वह बहुत ही शानदार गेंदबाज है.’

उन्होंने कहा, ‘उसका एक्शन बेहतरीन है. वह गेंद फेंकते हुए पैर आगे करता है, उसकी बांह का एक्शन जरा देर से होता है. वह आपको स्लिंग शॉट फेंकता है. इससे ही रफ्तार बनती है. लेकिन आपको ऐसा करने के लिये मजबूत होने की जरूरत है. बुमराह मजबूत है और टेस्ट क्रिकेट में लंबे स्पैल फेंकने के लिये फिट है. वह टेस्ट में हमेशा अपनी रफ्तार बनाए रखता है और यही चीज उसे बेहतरीन गेंदबाज बनाती है.’