view all

कर्ज चुकाने के लिए अपने विंबलडन खिताबों की नीलामी नहीं करेंगे बोरिस बेकर

दिवालिया घोषित हो चुके बोरिस बेकर पर है करीब 54 मिलियन पाउंड का कर्ज

FP Staff

भारी कर्ज के जाल में फंस कर दिवालिया घोषित हो चुके पूर्व टेनिस चैंपियन बोरिस बेकर ने साफ किया है कि वह अपने कर्ज को चुकाने के लिए अपनी विंबलडन की ट्रॉफीज को नीलाम नहीं करेंगे. पिछले दिनों मीडिया में इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि बेकर अपने छह ग्रैंड स्लैम खिताबों में से तीन खिताबी जीत के बाद मिली ट्रॉफीज को बेच सकते हैं.

जर्मनी के दिग्गज खिलाड़ी रहे बोरिस बेकर ने इस मामले में उनके वकील जॉनी ग्रीनवुड की एक ट्वीट को री ट्वीट किया है. इस ट्वीट में बेकर के वकील ने उनके ट्रॉफी बेचे जाने की खबरो को अफवाह करार दिया है.


 

बेकर तीन बार के विंबलडन चैंपियन रह चुके हैं. 1985, 1986 और 1989 में उन्होंने विंबलडन ट्रॉफी जीती थी. उन्होंने मात्र 17 साल की उम्र में पहला विंबलडन जीता था और ऐसा कारनामा करने वाले वह कबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे. खबरों के अनुसार उन पर 54 मिलियन पाउंड का कर्ज है.उन पर कर्ज की राशि बढ़ने की मुख्य रूप से दो वजहें हैं. एक तो उनका पहली पत्नी से तलाक और दूसरा खराब निवेश.

उनका पूर्व पत्नी बारबरा के साथ तलाक हो गया था. इसमें भी उन्हें लगभग 10 मिलियन पाउंड की रकम चुकानी पड़ी थी . स्पेन के मल्लोकरा में उनका एक आलिशान बंगला है. इसकी कीमत 5।2 मिलियन पाउंड बताई जा रही है.

उनको दिवालिया घोषित करने का आवेदन प्राइवेंट बैंकर अरबुथनोट लाथम एंड कंपनी की ओर से किया गया था. बेकर के वकीलों का तर्क था कि वह दुनिया के एक प्रतिष्ठित खिलाड़ी रहे हैं. दिवालिया घोषित होने पर उनकी छवि को धक्का लगेगा. लेकिन अदालत ने उनकी दलीलों को नकार दिया.