view all

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में आने से पहले ही सचिन, कोहली को पीछे छोड़ा इस खिलाड़ी ने

अफगानिस्तान के बल्लेबाज बहीर शाह फर्स्ट क्लास क्रिकेट में कई रिकॉर्ड बना चुके हैं

FP Staff

अफगानिस्तान के बल्लेबाज बहीर शाह ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में ऐसा कारनामा कर के दिखाया है जो आज तक दिग्गज बल्लेबाजों में शुमार सचिन और विराट कोहली भी नहीं कर सके.

दरअसल 18 वर्षीय शाह ने घरेलू क्रिकेट के दौरान तिहरा शतक लगाकर सभी को हैरत में डाल दिया है. घरेलू क्रिकेट में शाह, सबसे कम उम्र में तिहरा शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं. इससे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी जावेद मियांदाद के नाम दर्ज था, उन्होंने अपनी 17 वर्ष की उम्र में ये मुकाम हासिल किया था.


फर्स्ट क्लास क्रिकेट में बहीर ने पहले ही मैच में नाबाद 256 रनों की पारी खेल कर एक नया इतिहास अपने नाम किया. वहीं शाह सबसे कम उम्र में दोहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं.

अपनी पहली धमाकेदार पारी के साथ शाह डेब्यू मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक मुंबई से खेलने वाले अमोल मजूमदार(260) के नाम दर्ज है. (साभार न्यूज 18)