view all

Badminton: कैंसर से जंग लड़ रहे हैं मलेशिया के स्टार शटलर ली चोंग वी

तीन बार ओलिंपक में सिल्वर मेडल जीत चुके है 35 साल के ली चोंग वी

FP Staff

बैडमिंटन कोर्ट में तेजतर्रार खेल की बदौलत अलग पहचान बनाने वाले मलेशिया के सुपर स्टार वी चोंग वी के बारे में एक चौंकाने वाली खबर आई है. मलेशिया बैडमिंटन ऐसोसिएशन के अध्यक्ष ने एक बयान जारी करके बताया है कि तीन बार के ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट ली चोंग वी इस वक्त कैंसर जैसी घातक बीमारी से जूझ रहे हैं.

बयान के मुताबिक 35 साल के ली चोंग वी को शुरुआती स्टेज के नाक के कैंसर की बीमारी हुई है जिसका वह ताइवान में इलाज करा रहे हैं.


 

ली चोंग वी के स्वास्थ्य को लेकर पिछले कुछ वक्त से अटकलों का दौर चल रहे हैं इसी साल जुलाई के बाद से उन्होंने ट्रेनिंग करना बंद कर दिया था. इसके बाद उन्होंनें बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप और एशियान गेम्स में भी हिस्सा नहीं लिया था.

अपने बयान में बीएएम के अध्यक्ष ने कहा है कि, ‘ ली को नाक का कैंसर की बीमारी हुई है और वह इस वक्त ताइवान में इलाज करा रहे हैं. मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि उनका इलाज ठीक तरीके से चल रहा है.’

ली को मलेशिया में एक पर स्टार खिलाड़ी का दर्जा हासिल है. वह दुनिया के नंबर वन खिलाड़ी भी रह चुके हैं.