view all

भारतीय बैडमिंटन फेडरेशन ने अर्जुन पुरस्कार के लिए एन सिक्की रेड्डी को किया नामंकित

पिछले साल भी बाई ने अर्जुन पुरस्कार के लिए सिक्की रेड्डी और पुरुष डबल्स, खिलाड़ी बी सुमित रेड्डी के नाम की सिफारिश की थी

Bhasha

भारतीय बैडमिंटन संघ ( बाई ) ने अर्जुन पुरस्कार के लिए महिला डबल्स खिलाड़ी एन सिक्की रेड्डी के नाम की सिफारिश की है.बाई के अनुसार किदांबी श्रीकांत को शुरुआती दिनों में कोचिंग देने वाले जी सुधाकर रेड्डी के नाम की सिफारिश द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए की गई है.

बाई महासचिव अजय सिंघानिया ने कहा , ‘ हमने सिक्की और कोच सुधाकर रेड्डी के नाम की सिफारिश इस साल के अर्जुन और द्रोणाचार्य पुरस्कार के लिए की है. सिक्की ने भारत के लिए नियमित रूप से पुरस्कार हासिल किए हैं जबकि सुधाकर के श्रीकांत सहित कई भारतीय शटलर को कोचिंग दे रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि उन्हें पुरस्कार मिलेगा.’


चौबीस वर्षीय सिक्की ने हाल में गोल्ड कोस्ट में कॉमनवेल्थ गेम्स में मिक्स्ड टीम इवेंट का गोल्ड और महिला डबल्स इवेंट ब्रॉन्ज मेडल जीता था. पिछले साल भी बाई ने अर्जुन पुरस्कार के लिए सिक्की रेड्डी और पुरुष डबल्स, खिलाड़ी बी सुमित रेड्डी के नाम की सिफारिश की थी.

सिक्की और उनके मिक्स्ड डबल्स जोड़ीदार प्रणॉय जेरी चोपड़ा ने जनवरी में लखनऊ में सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय ग्रां प्री गोल्ड खिताब जीता था.