view all

ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस: पेस हुए आउट

भारत के लिए खराब दिन, दिविज-राजा की जोड़ी भी हारी

FP Staff

ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में भारत के लिए गुरुवार का दिन अच्छी खबरें लेकर नहीं आया. डबल्स में भारत के खिलाड़ियों को हार झेलनी पड़ी. भारत के लिए हमेशा बड़ी उम्मीदें लेकर आने वाले लिएंडर पेस, अपने जोड़ीदार ब्राजील के आंद्र सा के साथ बाहर हो गए. इसके अलावा पूरव राजा और दिविज शरण की जोड़ी भी पहले दौर में ही हार गई.

44 साल के लिएंडर और सा की जोड़ी को दसवीं वरीयता प्राप्त फिलीपींस के ट्रीट हुई और बेलारूस के मैक्स मिर्नी ने मात दी. पेस-सा की जोड़ी 6-4, 6-7 (3), 4-6 से हारी. इसी जोड़ी को पेस और सा ने ऑकलैंड क्लासिक ओपनर में हराया था.


भारत के लिए एक और उम्मीद राजा और शरण की जोड़ी भी हारी. चेन्नई ओपन की रनर  अप जोड़ी को फ्रेंच खिलाड़ियों जोनाथन इसेरिच और फाब्रिस मार्टिन ने 7-6 (9), 7-6 (4) से हराया. अब पुरुष डबल्स में भारत की उम्मीद रोहिन बोपन्ना से ही है. बोपन्ना और उरुग्वे के पाब्लो क्यूवस अपना मैच जीतकर दूसरे राउंड में पहले ही पहुंच चुके हैं. उन्हें अब दूसरे राउंड में स्थानीय खिलाड़ी एल्केस बोल्ट और ब्रैडली मूसली से खेलना है.