view all

Australian open 2019: ग्रैंडस्लैम में अपने डेब्यू को यादगार नहीं बना पाए प्रजनेश

अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो ने प्रजनेश को एक घंटा 52 मिनट में मात दी

FP Staff

भारतीय की उम्मीद प्रजनेश गुणेश्वरन ग्रैंडस्लैम में अपने पर्दापण को यादगार नहीं बना पाए. ऑस्ट्रेलियन ओपन के पहले दिन अमेरिका के फ्रांसिस टियाफो ने उन्हें हराकर पहले दौर से बाहर कर दिया है. टियाफो ने 7-6, 6-3, 6-3 से प्रजनेश को मात दी. अगले दौर में टियाफो का सामना साउथ अफ्रीका के केविन एंडरसन से होगा. दुनिया के 39वीं रैंकिंग के खिलाड़ी ने 106 वीं रैंकिंग के क्वालीफायर प्रजनेश को एक घंटा 52 मिनट में मात दी. पहले सेट में तो प्रजनेश ने अमेरिकी खिलाड़ी को कड़ी चुनौती और पहले सेट को टाई ब्रेक तक खिंचा, लेकिन अनुभवी खिलाड़ी हावी रहे. इसके बाद दोनों सेटों में प्रजनेश पर काफी दबाव दिखा. इससे पहले महिला वर्ग में क्वालीफायर में अंकिता रैना और करमन कौर थांडी दूसरे और पहले दौर में पहले ही हार गई थी.


प्रजनेश और टियाफो दोनों ने 7-7 ऐस लगाए. लेकिन गलतियों के मामले में भारतीय खिलाड़ी में अनुभव ही कमी साफ दिखी और टियाफो के 3 के मुकाबले 4 डबल फॉल्ट किए. प्रजनेश ने जहां 23 विनर्स लगाए, वहीं अमेरिकी खिलाड़ी टियाफो ने 29 विनर्स लगाकर दबाव बनाया. असहज गलतियों में प्रजनेश ने काफी अंक गंवाए. उन्होंने टियाफो के 22 के मुकाबले 30 असहज गलतियां की. पहले सर्व पर टियाफो ने 76 प्रतिशत और दूसरे सर्व में 61 प्रतिशत अंक जीते.