view all

LIVE, Australian Open 2019, Men's Singles Semi-final : सीधे सेट में जीत के साथ फाइनल में पहुंचे नडाल

20 साल के सिसीपास ने रोजर फेडरर को मात देकर सेमीफाइनलल में एंट्री ली है

FP Staff
16:13 (IST)

16:13 (IST)

और इसी के साथ राफेल नडाल ने तीसरे सेट को भी जीतकर कर ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बना ली है. तीसरे सेट में तो नडाल ने सिसीपास को कोई मौका नहीं दिया और 6-0 से यह सेट जीतकर सेमी फाइनल मुकाबला 6-2,4-6,6-0 से अपने नाम कर पांचवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में जगह बना ली है. सिसीपास ने जिस तरह से फेडरर को मात दी थी उससे उम्मीद बंधी थी कि वह नडाल को चुनौती देंगे लेकिन ऐस कुछ नहीं हुआ.

16:02 (IST)

15:54 (IST)15:52 (IST)

पहले सेट में जिस तरह से नडाल ने सिसीपास को आसानी से मात दी थी वैसा नजारा दूसरे सेट में नहीं दिखा. सिसीपास ने नडाल को दूसरे सेट में कड़ी टक्कर दी और ए वक्त ऐसा लग रहा है था कि वह यह सेट जीत भी सकते हैं. हालांकि नडाल का अनुभव और उनकी तेजी एक बार फिर से उनके काम आई. नडाल ने यह दूसरे सेट 6-4 से अपने नाम करके अब 2-0 की बढ़ ले ली है. इससे पहले उनिहोंने पहले सेट 6-2 से अपने नाम किया था. इस सेट मे नडाल बस एक एस ही लगा सके जबकि सिसीपास ने चार एस लगाए. इसी से पता चलता है कि सिसीपास इस सेट मे कितने गंभीर होकर खेले थे भले ही नतीजा उनके पक्ष में नहीं रहा. 

15:14 (IST)15:13 (IST)

पहले सेट पूरा हो गया है. पहल सेट में सिसीपास कहीं भी नडाल को तचुनौता देथे नहीं दिखे. नडाल के अनुभव के सामेन सिसीपास का जोश  ज्यादा देर नहीं टिक सका, हालांकि सिसीपास ने दो गेम जीतकर दिखा दिया कि उनमें नडाल को टक्कर देने का माद्दा तो है. यह सेट नडाल ने 6-2 से से अपने नाम  करके बढ़त ले ली है. अब देखना होगा कि इस पहले सेट को हारकर क्या सिसीपास मनोवैज्ञानिक दबाव में आते हैं या फिर वापसी करके अपना दमखम दिखाते हैं. नडाल मे इस सेट में दो एस लगाए जबकि सिसीपास ने एक एस लगाया. नडाल ने अपने सभी ब्रेक पॉइंट हासिल किए जबिक सिसीपास एक भी ब्रेक पॉइंट पर पाइंट हासिल नहीं कर सके.

15:06 (IST)

14:51 (IST)

14:43 (IST)

14:23 (IST)

महिलाओ के सेमीफाइनल मुकाबलों के बाद अब बारी मेंस सिंगल्स के सेमीफाइनल की है. पहले सेमीफाइनल में स्पेन के राफेल नडाल का  मुकाबला यूनानी खिलाड़ी सिसीपास के साथ होगा. सिसीपास ने इससे पहले टेनिस के बादशाह कहे जाने वाले रोजर फेडरर को मात देकर सबको चौंका दिया है. अब देखना होगा कि 20 साल का यह खिलाड़ी नडाल को भी चौंका पाता है या नहीं.

12:45 (IST)

12:44 (IST)

12:44 (IST)

जापान की नाओमी ओसाका ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम फाइनल में जगह बना ली है. उन्होंने गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में कैरोलिना प्लिस्कोवा को 6-2, 4-6, 6-4 से पराजित किया. फाइनल में नाओमी ओसाका का सामना चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा से मुकाबला होगा, जिन्होंने डेनिएल कोलिंस पर जीत दर्ज की. ओसाका पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची हैं. ओसाका के नाम एक ग्रैंड स्लैम है जो उन्होंने पिछले साल यूएस ओपन के रूप में जीता था.

12:37 (IST)

कैरोलिना प्लिस्कोवा ने दूसरा सेट 6-4 से जीत कर दूसरे सेमीफाइनल को रोमांचक बनाया तो जापान की नाओमी ओसाका ने तीसरे और निर्णायक सेट को रोमांचक बना दिया है. वह फाइनल में जगह बनाने के बेहद करीब हैं. उन्हें केवल एक गेम की दरकार है

12:05 (IST)

12:04 (IST)

कैरोलिना प्लिस्कोवा ने दूसरा सेट 6-4 से जीत कर दूसरे सेमीफाइनल को रोमांचक बना दिया है. जापान की नाओमी ओसाका ने पहला 6-2 से जीता था. दूसरे सेट में शुरुआत से चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा ने अपना दबाव बनाए रखने की कोशिश की और वह सफल भी रहीं. पहला सेट आसानी से अपने नाम करने वाली नाओमी ओसाका उन्हें कड़ी टक्कर देने में नाकाम रहीं

11:20 (IST)

11:20 (IST)

जापान की नाओमी ओसाका ने पहला 6-2 से जीत लिया है. एक बार बढ़त बनाने के बाद नाओमी ओसाका ने अपनी पकड़ ढीली नहीं होने दी. वह लगातार गेम अपनी झोली में डालती रहीं. जिसकी वजह से पहला सेट जापानी खिलाड़ी अपने नाम करने में सफल रहीं. उन्हें लिना प्लिस्कोवा उस तरह की चुनौती नहीं मिली जिसकी उम्मीद की जा रही थी

11:16 (IST)

11:14 (IST)

पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची जापान की नाओमी ओसाका लगातार शानदार खेल दिखा रही हैं. उन्होंने पहले सेट में कैरोलिना प्लिस्कोवा पर 5-2 से बढ़त बना ली है. पिछले साल यूएस ओपन के रूप में पहला ग्रैंड स्लैम जीतने वाली ओसाका के सामने आज दूसरे फाइनल में जगह बनाने का सुनदरा मौका है. वह इस लक्ष्य को हासिल करती भी दिख रही हैं

10:27 (IST)

महिला वर्ग का दूसरा सेमीफाइनल दुनिया की नंबर-7 कैरोलिना प्लिस्कोवा और जापान की नाओमी ओसाका के बीच खेला जाएगा. प्लिस्कोवा पहली बार इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने में सफल रही हैं. वह दूसरी बार किसी ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में जगह बना पाई हैं. इससे पहले उन्होंने 2017 में फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में कदम रखा था. ओसाका भी पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंची हैं. ओसाका के नाम हालांकि एक ग्रैंड स्लैम है जो उन्होंने पिछले साल यूएस ओपन के रूप में जीता था.

10:23 (IST)

10:22 (IST)

10:22 (IST)दूसरा सेट (6-0) - चेक गणराज्य की पेत्रा क्वतोवा ने दूसरे सेट में 6-0 से एकतरफा जीत दर्ज करते हुए फाइनल में जगह बना ली. उन्होंने अमेरिका की डेनियल कोलिंस की 7-6, 6-0 से पराजित किया. फाइनल में उनका सामना कैरोलिना प्लिसकोवा और नाओमी ओसाका के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल मैच की विजेता से होगा10:16 (IST)दूसरा सेट (5-0)- चेक गणराज्य की पेत्रा क्वतोवा ने पहला सेट 7-6 से अपने नाम करने में तो समय लिया लेकिन दूसरे सेट को उन्होंने एकतरफा बना दिया. अमेरिका की डेनियल कोलिंस इस सेट में उनके सामने रहीं नजर नहीं आ रही हैं. पेत्रा क्वतोवा 5-0 से आगे हो गई हैं और साल के पहले ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाने से थोड़ी दूर हैं. वाकई  डेनियल कोलिंस की चुनौती इस सेट में नजर नहीं आई. ना वो खेल जिसके दम पर वह सेमीफाइनल तक का सफर तय करने में सफल रहीं09:54 (IST)

09:53 (IST)

पहला सेट (7-6)- चेक गणराज्य की पेत्रा क्वतोवा ने पहला सेट 7-6 से अपने नाम कर लिया. इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी. इस सेट की शुरुआत में तो अमेरिका की डेनियल कोलिंस भारी पड़ती नजर आ रही थीं, लेकिन बाद में क्वतोवा ने बराबरी की और अपना पलड़ा भारी बनाए रखने की कोशिश की. एक समय ऐसा भी था जब दोनों खिलाड़ी एक के बाद एक गेम जीतकर मुकाबले को बराबरी का बनाए हुए थीं. लेकिन जैसे जैसे खेल आगे बढ़ता गया पेत्रा क्वितोवा को उनके अनुभव का लाभ मिला. आखिरकार वह पहला सेट जीतने में सफल रही. ये सेट 62 मिनट तक चला

09:28 (IST)

09:24 (IST)पहला सेट (4-4)- नई गेंद ली गई है. कोलिंस ने उसके अतिरिक्त पेस का पूरा फायदा उठाते हुए अपनी सर्विस पर 4-4 से बराबरी कर ली है. उनका डाउन द लाइन फोरहैंड देखने लायक था.

मार्गरेट कोर्ट के रिकॉर्ड 24 ग्रैंडस्लैम की बराबरी के लिए सेरेना विलियम्स को अभी और इंतजार करना होगा क्योंकि ऑस्ट्रेलियन ओपन के क्वार्टर फाइनल में उन्हें कैरोलिना प्लिसकोवा ने हरा दिया. सेरेना ने सिमोना हालेप को चौथे दौर में हराया था, लेकिन क्वार्टर फाइनल में उन्हें 4-6, 6-4, 5-7 से पराजय झेलनी पड़ी. अब सेरेना मई में फ्रेंच ओपन में कोर्ट के रिकॉर्ड की बराबरी करने की कोशिश करेंगी.

अब सेमीफाइनल में प्लिसकोवा का सामना नाओमी ओसाका से होगा. दूसरे सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की आठवीं वरीयता प्राप्त पेत्रा क्वितोवा का सामना अमेरिका की गैर वरीय डेनियल कोलिंस से होगा. प्लिसकोवा तीसरी बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंची हैं. इससे पहले वह 2017 में फ्रेंच ओपन और पिछले साल यूएस ओपन के अंतिम चार में पहुंची थीं.


दूसरी ओर ओसाका 1994 में किमिको डेट के बाद ऑस्ट्रेलियन ओपन अंतिम चार में पहुंचने वाली जापान की पहली खिलाड़ी बनीं. उन्होंने उक्रेन की छठी वरीयता प्राप्त एलिना स्वितोलिना को 6 -4, 6-1 से हराया. वह यूएस ओपन के बाद लगातार दूसरे ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंची हैं. स्वितोलिना को दूसरे सेट में कंधे या गले में चोट लगी थी जिसकी वजह से वह लय कायम नहीं रख सकीं.