view all

Australian Open 2019: रोमांचक मैच के बाद हार के साथ एंडी मरे ने ली टूर्नामेंट से विदाई

इस मैच से पहले पूर्व नंबर एक खिलाडी मरे ने कहा था कि यह उनके पेशेवर करियर का अंतिम सीजन है जिससे ऑस्ट्रेलियाई ओपन में यह उनका आखिरी मैच साबित हुआ

Bhasha

राफेल नडाल और रोजर फेडरर ने सोमवार को यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके ऑस्ट्रेलियाई ओपन टेनिस टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश किया लेकिन एंडी मर्रे पांच सेट तक चले संघर्षपूर्ण मैच में पराजित हो गए और इस तरह से इस दिग्गज खिलाड़ी ने हार के साथ टेनिस को अलविदा कहा.

ब्रिटेन के दिग्गज खिलाड़ी एंडी मरे ने ऑस्ट्रेलियाई ओपन के पहले दौर के मैच में रॉबर्टो बतिस्ता आगुट से पांच सेट तक चले संघर्षपूर्ण मैच के बाद कहा कि इस मुकाबले का शानदार तरीके से समापन हुआ. इस मैच से पहले पूर्व नंबर एक खिलाडी मरे ने कहा था कि यह उनके पेशेवर करियर का अंतिम सीजन है जिससे ऑस्ट्रेलियाई ओपन में यह उनका आखिरी मैच साबित हुआ. टूर्नामेंट में 22वीं वरीयता प्राप्त स्पेन के खिलाड़ी रॉबर्टो ने उन्हें 6-4, 6-4, 6-7 , 6-7, 6-2 से हराया.


इस मैच में मरे के समर्थन के लिए बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद थे. उन्होंने मैच के बाद कहा, ‘शानदार, यह अविश्वनीय था, आज यहां आने के लिए सब का शुक्रिया.’ उन्होंने कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो मुझे कई वर्षों से यहां खेलना पसंद हैय अगर यह मेरा अंतिम मैच था तो यह शानदार तरीके से खत्म हुआ. मैं ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की लेकिन वह काफी नहीं था.’

पिछले साल पांव की चोट के कारण अधिकतर समय कोर्ट से बाहर रहने वाले 17 बार के चैंपियन नडाल ने ऑस्ट्रेलिया के वाइल्ड कार्डधारी जेम्स डकवर्थ को 6-4, 6-3, 7-5 से हराया जबकि फेडरर ने उज्बेकिस्तान के डेनिस इस्तोमिन की चुनौती को 6-3, 6-4, 6-4 की एकतरफा जीत से समाप्त किया. चोटों से जूझ रहे मरे पहले ही घोषणा कर चुके थे कि ऑस्ट्रेलियाई ओपन उनका आखिरी प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट होगा. वह पहले दौर में स्पेन के 22वीं वरीयता प्राप्त राबर्टो बातिस्ता आगुट से 6-4, 6-4, 6-7 (5), 6-7 (4), 6-2 से हार गए.