view all

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2018: दूसरे राउंड में पहुंचे मौजूदा चैंपियन रोजर फेडरर

छह महीने बाद कोर्ट में वापसी कर रहे जोकोविच और 2014 के चैंपियन वावरिंका ने भी जीते अपने-अपने मुकाबले

FP Staff

ऑस्ट्रेलियन ओपन के मौजूदा चैंपियन स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने टूर्नामेंट में अपने अभियान का शानदार आगाज करते हुये अल्जाज बेडेन को सीधे सेटों में मात देकर दूसरे स्थान दौर मे जगह पक्की कर ली है.

वहीं 2014 के विजेता और चोट के बाद  वापसी कर रहे स्विट्जरलैंड के ही स्टॉन वावरिंका ने एक अन्य मैच में लिथुआनिया के रिकार्डस बेरांकिस को 6-3, 6-4, 2- 6, 7-6 से शिकस्त दी है.


अपने 20वां ग्रैड स्लैम खिताब जीतने के लक्ष्य से यहां उतरे फेडरर ने पहले दौर के मैच में स्लोवेनिया के खिलाड़ी को एक घंटे 39 मिनट चले मुकाबले में 6-3, 6-4, 6-3 से हराया.

जीत के बाद 36 साल ने कहा ने कि वह इस उम्र में टूर्नामेंट जीतने के फेवरेट नहीं है. उन्होंने कहा ‘ मेरा सपना दौरे पर लंबे खेलने का होता है और हमारे पास कुछ ऐसे खिलाड़ी है जिन्होंने लंबे समय तक खेला है और मुझे लगता है मुझे उसी से प्रेरणा मिलती है. ’

घुटने की सर्जरी के बाद वापसी कर रहे तीन ग्रैंड स्लैम खिताब के विजेता वावरिंका को बेरांकिस को मात देने के लिये दो घंटे 47 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा.

जीत के बाद उन्होंने कहा, ‘अभी भी घुटने में थोड़ा दर्द है. यह मैदान में मेरी चपलता पर निर्भर करता है. अच्छी बात यह है कि मैं सही दिशा में जा रहा हूं. आज लगभग तीन घंटे खेलने के बाद भी घुटने में परेशानी नहीं हुई.’

वहीं छह बार के चैम्पियन नोवाक जोकोविच ने अमेरिका के डोनाल्ड यंग को 6 -1, 6-2, 6-4 से हराकर आस्ट्रेलियन ओपन के दूसरे राउंड में प्रवेश कर लिया है . दुनिया के पूर्व नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के जोकोविच छह महीने से टेनिस से दूर थे.  अब उनका सामना फ्रांस के गाएल मोंफिल्स या स्पेन के क्वालीफायर जोउमे मुनार से होगा .

(एजेंसी इनपुट के साथ)