view all

आॅस्ट्रेलियन ओपन 2018: हालेप का हराकर वोज्नियाकी ने जीता करियर का पहला ग्रैंड स्लैम

इस जीत के साथ ही अगले सप्ताह जारी होने वाली रैंकिंग में कैरोलिना शीर्ष पर आ जाएंगी.

FP Staff

डेनमार्क की कैरोलिना वोज्नियाकी ने विश्व की नंबर एक खिलाड़ी रोमानिया की सिमोना हालेप को हराकर साल का पहला ग्रैंड स्लैम आॅस्ट्रेलियन ओपन अपने नाम कर लिया है और इसी के साथ उनके करियर के पहले ग्रैंड स्लैम की भी तलाश पूरी हो गई.

दो बार की यूएस ओपन रनर अप कैरोलिना ग्रैंड स्लैम जीतने वाली अपने देश की पहली खिलाड़ी बन गई है. यही नहीं इसी के साथ कैरोलिना विश्व की नंबर एक टेनिस खिलाड़ी भी बन गई है.


दो घंटे 49 मिनट तक चले इस मुकाबले में रोमानियाई खिलाड़ी ने 7- 6, 3-6, 6-4 से जीता. मैच का पहला सेट हालांकि काफी रोमांचकारी रहा और दोनों खिलाड़ी एक दूसरे तक हावी हो रहे थे, लेकिन दूसरे सेट में रोमानियाई खिलाड़ी कैरोलिना पर हावी रही. हालांकि हालेप तीसरे सेट तक काफी थक गई थी, जिसका असर उनके खेल पर साफ देखा जा रहा था. तीसरे में उन्होंने काफी गलतियां की, जिसका फायदा कैरोलिना को मिला.

हालांकि हालेप ने कुल 6 एस और 40 विनर लगाए, वहीं कैरोलिना ने दो एस और 25 विनर लगाए. वहीं डबल फॉल्ट के मामले में भी कैरोलिना आगे रही. उन्होंने कुल 6 डबल फॉल्ट किए, वहीं हालेप ने एक डबल फॉल्ट किया.

सिमोना हालेप ने कुल 108 पॉइन्ट जीते, जबकि कैरोलिना ने 110 पॉइन्ट जीते.

जीत के बाद कैरोलिना ने कहा कि 'इस पल का मैंने कई वर्षों से सपना देखा था और आज ये सपना पूरा हो गया।'

फोटो: आॅस्ट्रेलियन ओपन ट्विटर हैंडल से