view all

ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस: कर्बर, सेरेना जीते, हालेप हारीं

कर्बर ने पहले दौर यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को 6-2, 5-7, 6-2 से हराया

IANS

विश्व की शीर्ष वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी एंजेलीक कर्बर और अमेरिका की स्टार टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में खेले गए अपने-अपने मुकाबलों में जीत हासिल कर ली है. हालांकि, विश्व की चौथी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप को टूर्नामेंट में महिला एकल वर्ग के पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा है.

जर्मनी की टेनिस खिलाड़ी कर्बर ने टूर्नामेंट के पहले दौर यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को 6-2, 5-7, 6-2 से मात देकर दूसरे दौर में प्रवेश किया है. मैच के बाद कर्बर ने कहा, ‘मैं यहां वापस आकर खुश हूं. मेरे लिए यहीं से अच्छी शुरुआत हुई थी, जब मैंने यहां अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था.’


इसके साथ ही, महिला एकल वर्ग के एक अन्य मुकाबले विश्व की दूसरी वरीयता प्राप्त टेनिस खिलाड़ी सेरेना ने यूक्रेन की कैटरेना कोजलोवा को 7-6 (7-5), 7-5 से हराया. ऑस्ट्रेलियन ओपन में रोमानिया की टेनिस खिलाड़ी सिमोना हालेप को महिला एकल वर्ग में खेले गए अपने पहले दौर के मुकाबले में उलटफेर का शिकार होना पड़ा. हालेप को अमेरिका की शेल्बी रोजर्स ने 6-3, 6-1 से मात दी।

मैच के बाद हालेप ने कहा कि घुटने की चोट के कारण उन्हें खेल के बीच में दर्द महसूस हो रहा था. उन्होंने कहा कि उनके लिए इस दर्द के साथ खेलना मुश्किल है.