view all

ऑस्ट्रेलिया हॉकी लीग: महिला ए और पुरुष ए, दोनों टीमें हारीं अपने मुकाबले

भारत ए हॉकी टीम की पुरुषों की टीम को विक्टोरिया से और महिला टीम को पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा

FP Staff

भारतीय ए हॉकी टीमों के लिए गुरुवार का दिन हार का दिन रहा. महिला पुरुष दोनों ही टीमें ऑस्ट्रेलिया हॉकी लीग में अपने अपने मुकाबले हार गई. भारत ए हॉकी टीम क पुरुषों की आस्ट्रेलिया हाकी लीग के पूल सी मैच में विक्टोरिया के खिलाफ 2-5 से हार का सामना करना पड़ा. विजेता टीम की ओर से क्रिस सिरिएलो (18वें, 34वें और 49वें मिनट), जेम्स वेबस्टर (एक मिनट) और आरोन क्लेनशमिट (32वें मिनट) ने गोल किए. भारत ए की ओर से अमित रोहिदास ने 40वें और 45वें मिनट में दो पेनल्टी कार्नर को गोल में बदला.

भारत ए पुरुष टीम अपने अगले मैच में शुक्रवार को क्वीन्सलैंड से भिड़ेगी.


भारत ए हॉकी टीम को महिलाओं की मैच में पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1-2 से शिकस्त का सामना करना पड़ा. पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया को 13वें मिनट में मैदानी गोल के जरिए शानिया तोनकिन ने बढ़त दिलाई. राशेल फ्रशर ने इसके बाद 19वें मिनट में पेनल्टी कार्नर पर गोल करके टीम को 2-0 से आगे कर दिया. भारत ए की कप्तान प्रीति दुबे ने 56वें मिनट में एक गोल किया लेकिन टीम को हार से नहीं बचा पाई.

भारत ए की टीम को टूर्नामेंट में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और पांच टीमों की तालिका में टीम चौथे स्थान पर है.