view all

ATP Finals: निशिकोरी से पहला सेट गंवाने के बाद फेडरर ने खोया आपा, अंपायर पर भड़के

इस टूर्नामेंट में सीधे सेटो में फेडरर पहली बार हारे हैं

FP Staff

अपने करियर में खिताब का शतक लगाने से एक कदम दूर स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर की एटीपी फाइनल्‍स में शुरुआत उम्‍मीदों के मुताबिक नहीं हुई और उन्‍हें ग्रुप स्‍टेज में पहले ही मुकाबले में जापान के केई निशिकोरी के हाथों सीधे सेटों में हार का सामना पड़ा. इस टूर्नामेंट में सीधे सेटो में फेडरर पहली बार हारे हैं. मुकाबले के शुरुआत से ही जापानी खिलाड़ी 20 बार के ग्रैंड स्‍लैम फेडरर पर हावी रहे. पहले ही सेट में फेडरर ने 20 असहज गलतियां करने टाई ब्रेक में पहला सेट गंवा दिया.


अपने इस प्रदर्शन का गुस्‍सा फेडरर पर साफ झलक भी रहा था. दूसरे सेट के दौरान उन्‍होंने अपना आपा खो दिया और अंपायर पर भड़क गए. दरअसल फेडरर ने कुल 34 असहज गलतियां की और अंपायर की ओर से उन्‍हें पहले सेट में गेंद को स्‍टैंड में स्‍वीप करने के लिए चेतावनी मिली थी. दूसरे सेट में जब वापस से अंपायर उन्‍हें कुछ कहने की कोशिश कर रहे थे तो फेडरर ने उनसे बात करने को मना कर दिया और कहा कि मैं अब तुमसे बात नहीं कर रहा. पहले सेट फेडरर ने टाई ब्रेक में 7 (7)- 6 (4) से गंवाया.

दूसरा सेट में फेडरर ने 6-3 से आसानी से गंवा दिया. पिछले दो माह में फेडरर ने निशिकोरी को दो बार हराया था, लेकिन इस बार वह इस जापानी खिलाड़ी की बाधा को पार नहीं कर पाए. 37 वर्ष के फेडरर का सामना मंगलवार को डोमिनिक थीम से होगा, जिन्‍हें राउंड रॉबिन मुकाबले में जॉन इस्‍नर ने हराया था. यहां ऐसा चौथी बार हुआ है, जब फेडरर ने ओपनिंग मुकाबला गंवाया . हालांकि वह अभी भी खिताब के प्रबल दावेदार हैं.