view all

गामा पहलवान के रिश्तेदार को नहीं मिली भारत में रेसलिंग चैंपियनशिप में खेलने की इजाजत

पाकिस्तान के रेसलर हारून आबिद गामा पहलवान के भाई इमाम बख्श के नाती हैं और जापान में ट्रेनिंग कर रहे हैं

FP Staff

भारत में अगर रेसलिंग की बात हो तो सबसे पहले जुबां एक ही नाम आता है और वह नाम है गामा पहलवान का. बंटवारे से पहले के भारत में एक बार भी ना हारने का रिकॉर्ड रखने वाला गामा पहलवान बंटवारे के बाद पाकिस्तान चले गए लेकिन उनके फैन सरहद के दोनों ओर है.

1960 मे गामा पहलवान की मौत के बाद पाकिस्तान के इस मशहूर रेसलिंग घराने ने रेसलिंग को अलविदा कह दिया लेकिन इस खानदान की तीसरी पीढ़ी में फिर से एक रेसलर पैदा हुआ है और भारत में रेसलिंग के फैंस के पास गामा पहलवान के इस नाती को रेसलिंग के दांव आजमाते देखने का एक मौका था जो अब हाथ जाता दिख रहा है.


दिल्ली में होने वाली एशियन जूनियर रेसलिंग चैंपियनशिप के लिए गृह मंत्रालय मे पाकिस्तान के 12 सदस्यीय दल तो भारत आने के लिए क्लीयरेंस दे दिया है लेकिन गामा पहलवान के नाती 97 किलोग्राम की केटेगरी के रेसलर हारून आबिद को भारत आने की इजाजत नहीं मिली है.

हारून आबिद गामा पहलवान के भाई इमाम बख्श के नाती हैं और इस वक्त जापान में ट्रेनिंग कर रहे हैं जिसकी वजह के उनका वीजा क्लीयर नहीं हो पा रहा है..

द ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक पाकिस्तान रेसलिंग पेडरेशन ने इंडियन रेसलिंग फेडरेशन के ई मेल भेज कर हारून आबिद को भारत आने की इजाजत दिलवाने की गुजारिश की है. अब देखना होगा कि क्या गामा पहलवान की तीसरी पीढ़ी के रेसलर को भारत में आने की इजाजत मि पाती है या नहीं.