view all

एशियन टेबल टेनिस : भारत ने सेमीफाइनल में पहुंचने का मौका गंवाया, जापान से हारा

बढ़त लेने के बाद हारे भारतीय खिलाड़ी, जापान ने 3-2 से दी मात

FP Staff

एक साथ दो क्वार्टर फाइनल मुकाबले चल रहे थे. नजरें चीन के युवा खिलाड़ी झांग जिके पर थीं. आईटीटीएफ एशियन टेबल टेनिस चैंपियनशिप में उनका खेल लोगों को रोमांचित कर रहा है. चीन के वुक्सी में इसी बीच भारत और जापान के बीच मुकाबला भी चल रहा था, जो भारत के लिए बेहद अहम था. भारत ने जापान के खिलाफ मुकाबला लगभग निकाल ही लिया था. लेकिन मौके गंवाए और इसी के साथ उसे 2-3 से हार झेलनी पड़ी. जापान को जीत के लिए कोकी निवा का शुक्रिया अदा करना चाहिए, जिनका विजेता टीम की जीत में अहम योगदान रहा.

कोकी निवा ने अपने दोनों मैच जीते. सौम्यजीत घोष ने युया ओशिमा को 7-11, 11-7, 11-6, 8-11, 11-6 से हराकर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. शरत कमल ने कोकी निवा के खिलाफ चौथे गेम में कुल तीन मैच पॉइंट बचाए. आखिर में उन्हें 11-1, 6-11, 8-11, 14-12, 12-10 से हार का सामना करना पड़ा.


हरमीत देसाई ने भी 2-1 से बढ़त बनाने और चौथे गेम में 10-10 से बराबरी पर होने के बावजूद केंता मात्सुदाइरा से 5-11, 8-11, 11-2, 14-12, 11-6 से हार गए. शरत ने युया ओशिमा को 11-8, 11-13, 11-5, 6-11, 11-6 को हराकर भारत को वापसी दिलाई. इसके बाद घोष और कोकी निवा के बीच मुकाबला निर्णायक बन गया. घोष ने अच्छी शुरुआत की लेकिन आखिर में वह 11-9, 9-11, 7-11, 4-11 से हार गए.

भारत उसके बाद 5-6 पोजीशन के लिए मैच में भी हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ 0-3 से हार गया. अब उसे 7-8 पोजीशन के लिए खेलना होगा. इससे पहले भारत ने फर्स्ट डिवीजन के फाइनल में डीपीआर कोरिया को 3-2 से हराया था.