view all

एशियन स्क्वॉश चैंपियनशिप: खिताब के लिए भिड़ेंगी पल्लिकल और चिनप्पा

पुरुष सिंगल्स के फाइनल में भी एक भारतीय, सौरव घोषाल ने बनाई जगह

Bhasha

जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लिकल कार्तिक ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले जीते जिससे एशियाई स्क्वॉश चैम्पियनशिप में पहली बार ऑल इंडियन फाइनल होगा. इस बीच सौरव घोषाल भी इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता के पुरुष एकल फाइनल में जगह बनाने वाले पहले भारतीय पुरुष स्क्वॉश खिलाड़ी बने।

दोनों महिला खिलाड़ियों ने चेन्नई में शनिवार को विपरीत हालात में जीत दर्ज की. पल्लीकल ने शीर्ष वरीय हांगकांग की एनी एयू को कड़े संघर्ष के बाद 11-9 7-11 11-7 11-9 से हराया. दूसरी वरीय चिनप्पा ने हांगकांग की छठी वरीय तोंग विंग को 11-6 11-4 11-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया.


पल्लीकल ने अपने से बेहतर रैंकिंग वाली खिलाड़ी को 50 मिनट में हराया. हांगकांग की दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी के खिलाफ पल्लिकल की यह सिर्फ तीसरी जीत है जबकि सात बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा है. दूसरी तरफ चिनप्पा ने अपनी प्रतिद्वंद्वी को कोई मौका नहीं दिया. विरोधी खिलाड़ी ने तीसरे गेम में कुछ टक्कर दी लेकिन यह नाकाफी था.

पुरुष एकल में घोषाल ने भी पांचवें वरीय हांगकांग के लियो एयू के खिलाफ सीधे गेम में 11-6 11-7 11-3 से जीत दर्ज की. वह फाइनल में शीर्ष वरीय हांगकांग के मैक्स ली से भिड़ेंगे जिन्होंने तीसरे वरीय मलेशिया के नफीजवान अदनान को 51 मिनट में 12-10 11-6 11-5 से हराया.