view all

एशियन शूटिंग चैंपियनशिप : सौरभ चौधरी को गोल्ड और मनु भाकर को सिल्वर मेडल  

भारत को मिले चार युवा ओलंपिक कोटा, भारत ने कुल 21 पदक जीते

Bhasha

सौरभ चौधरी और मनु भाकर ने सोमवार को जापान के वाको सिटी में 10वीं एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में क्रमश: गोल्ड और सिल्वर मेडल के साथ 2018 युवा ओलंपिक खेलों के लिए कोटा स्थान हासिल किया.

सौरभ ने पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल युवा स्पर्धा में व्यक्तिगत और टीम स्पर्धा के गोल्ड मेडल जीते, जबकि मनु ने महिला 10 मीटर एयर पिस्टल युवा स्पर्धा में सिल्वर मेडल हासिल किया. भारत ने एक अन्य सिल्वर मेडल जूनियर महिला 10 मीटर पिस्टल में जीता.


भारत ने प्रतियोगिता के अंतिम दिन चार मेडल जीते जिससे चार दिवसीय प्रतियोगिता में उसने छह स्वर्ण, आठ रजत और सात कांस्य पदक के साथ कुल 21 पदक जीते और साथ ही युवा ओलंपिक खेलों के लिए चार कोटा स्थान हासिल किए.

दिन की शुरुआत जूनियर महिला 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा से हुई, जहां जूनियर विश्व चैंपियन यशस्विनी सिंह देसवाल और महिमा अग्रवाल ने क्वालिफाइंग में क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान के साथ आठ निशानेबाजों के फाइनल के लिए क्वालिफाई किया. दोनों ने 378 का स्कोर बनाया. योगिता 372 अंक के साथ 11वें स्थान पर रहीं. भारतीय तिकड़ी ने कुल 1128 अंक के साथ टीम सिल्वर मेडल जीता. ईरान की टीम ने 1144 अंक के साथ गोल्ड, जबकि कोरिया ने 1122 अंक के साथ ब्रॉन्ज जीता.

फाइनल में यशस्विनी 195.7 अंक के साथ चौथे, जबकि महिला टीम 155.4 अंक के साथ छठे स्थान पर रही. चीन की यान चेन ने 240.1 अंक के साथ वेरोनिका मेजर और यशस्विनी के 235.9 अंक को पीछे छोड़ते हुए विश्व और एशियाई रिकॉर्ड के साथ गोल्ड जीता.

पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल युवा स्पर्धा के फाइनल में भी दो भारतीय जगह बनाने में सफल रहे. अर्जुन सिंह चीमा 577 अंक के साथ क्वालीफाइंग में शीर्ष पर रहे, जबकि सौरभ ने 573 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई. सुरिंदर सिंह 561 अंक के साथ 10वें स्थान पर रहे. भारतीय तिकड़ी ने 1711 अंक के साथ टीम गोल्ड मेडल जीता. कोरिया की टीम भारत से 11 अंक पीछे दूसरे, जबकि चीन की टीम 19 अंक पीछे तीसरे स्थान पर रही.

फाइनल में सौरभ ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 243 .1 अंक के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया और युवा ओलंपिक के तीन उपलब्ध कोटा में से एक अपने नाम किया. सौरभ ने ईरान के इरफान सलावाती को लगभग सात अंक से पछाड़ा, जिन्होंने 236 .2 अंक के साथ सिल्वर जीता. कोरिया के ओकचियो शिन ने 217 .6 अंक के साथ ब्रॉन्ज हासिल किया. अर्जुन 156 .8 अंक के साथ छठे स्थान पर रहे.

महिला 10 मीटर एयर पिस्टल युवा वर्ग में मनु क्वालिफाइंग में 382 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं और फाइनल में प्रवेश करने वाली एकमात्र भारतीय रहीं. प्रिया राघव 368 अंक के साथ 16वें, जबकि अनुष्का पाटिल 365 अंक के साथ 22वें स्थान पर रहीं.

फाइनल में हालांकि मनु की शुरुआत काफी खराब रही और 10 शॉट के बाद वह आठवें स्थान पर थीं. वह हालांकि इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए रजत पदक जीतने में सफल रहीं. उन्हें चीन की जियारुशुआन शियाओ ने सिर्फ 0.1 अंक से पछाड़ा. शियाओ ने 236.1, जबकि मनु ने 236.0 अक जुटाए और युवा ओलंपिक कोटा भी हासिल किया. चीन की शुए ली ने 215.5 अंक के साथ ब्रॉन्ज अपने नाम किया.