view all

एशियन कबड्डी चैंपियनशिप: भारत ने महिला पुरुष दोनों वर्गों में जीता गोल्ड

पुरुष टीम ने पाकिस्तान को तो महिला टीम ने कोरिया को हराकर जीता खिताब

FP Staff

ईरान में खेले गई एशियन कब्ड्डी चैंपियनशिप की दोनों वर्गों में किताब जीतकर भारत का नाम रोशन किया.

पुरुष वर्ग के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 36-22 से हराया. भारतीय टीम में सुरेंदर नाडा, मनिंदर सिंह, परदीप नरवाल, दीपक निवास हूडा, सुरजीत, अजय ठाकुर और संदीप नरवाल टीम का हिस्सा थे. पहले हाफ के बाद ही भारत ने 25-10 की बढ़त बना ली थी.  दूसरे हाफ में पाकिस्तान ने वापसी करने की कोशिश की और भारत के 11 अंकों के मुकाबले 12 अंक हासिल किए, लेकिन वह जीत हासिल करने में नाकाम रहा. पहले हाफ में बुरी तरह पिछड़ने के बाद पाकिस्तान की टीम वापसी करने में नाकाम रही.


खामियाजा भुगतना पड़ा और चिर-प्रतिद्वंदी को हराकर भारतीय टीम एशिया की सर्वश्रेष्ठ टीम बनकर उभरी.

वहीं महिला वर्ग के फाइनल में भारत ने कोरिया को 42-20  से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया. भारत की और से फाइनल में प्रियंका नेगी और कविता ठाकुर ने शानदार खेल दिखाया. दोनों ने टीम को पहले हाफ में ही सात अंको की लीड दिला दी. इसके बाद टीम ने लगातार अंक हासिल करते हुए मैच 42-20 से अपने नाम कर लिया. भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 47-17 से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया.

इससे पहले महिला एशियन कबड्डी चैंपियनशिप में भारत की टीम ने ग्रुप ए थाईलैंड, साउथ कोरिया, तुर्कमेनिस्तान और चीनी ताइपे की टीम पराजित किया.

(फोटो सभार- ट्विटर)