view all

एशियाई जूनियर एथलेटिक्स : पहले दिन आशीष जाखड़  ने भारत को दिलाया स्वर्ण पदक

भारत के ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ियों ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए एक स्वर्ण सहित चार पदक जीते

FP Staff

भारत के ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ियों ने गुरुवार को गिफू (जापान) में 2018 एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में अपने अभियान की शानदार शुरुआत करते हुए एक स्वर्ण सहित चार पदक जीते. प्रतियोगिता के पहले दिन भारत के स्टार आशीष जाखड़ रहे जिन्होंने पुरुष हैमर थ्रो (तार गोला फेंक) स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने के दौरान राष्ट्रीय जूनियर रिकॉर्ड भी बनाया.

जाखड़ ने अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया


एशियाई जूनियर चैंपियनशिप 2016 के स्वर्ण पदक विजेता जाखड़ ने गिफू नागरागावा स्टेडियम में 76.86 मीटर की दूरी के साथ सोने का तमगा अपनी झोली में डाला. उन्होंने 75.04 मीटर के अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया जो उन्होंने अप्रैल में जूनियर फेडरेशन कप में बनाया था. जाखड़ ने अपने पहले प्रयास में 74.97 मीटर की दूरी तय की और फिर दूसरे प्रयास में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाया. भारत के ही दमनीत सिंह ने 74.08 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ रजत पदक जीता. विश्व युवा चैंपियनशिप 2017 के रजत पदक विजेता दमनीत का निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन इससे पहले 70.37 मीटर था जो उन्होंने इस साल जूनियर फेडरेशन कप के दौरान बनाया था.

प्रियदर्शिनी और पूनम ने जीता कांस्य

स्वर्ण पदक के साथ भारत का खाता खुलने के बाद प्रियदर्शिनी सुरेश ने महिला त्रिकूद और पूनम सोनुने ने महिला 5000 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीते. प्रियदर्शिनी ने अपने दूसरे प्रयास में 13.08 मीटर का अपना निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीता. वियतनाम की वू थी एनगोक हा ने 13.22 मीटर, जबकि चीन की योकी पान ने 13.21 मीटर के प्रयास के साथ क्रमश: स्वर्ण और रजत पदक जीते. सोनुने इसके बाद की अंतिम स्पर्धा महिला 5000 मीटर में कांस्य पदक जीतने में सफल रहीं. वह 17 मिनट, 3.75 सेकेंड के समय के साथ तीसरे स्थान पर रहीं. जापान की मिकुनी यादा (16 मिनट, 31.65 सेकेंड) ने स्वर्ण जबकि चीन की लिहुआ न्यू (16 मिनट, 55.54 सेकेंड) ने रजत पदक जीता

जिस्ना मैथ्यूज ने 400 के फाइनल में जगह बनाई

इस बीच महिला 400 मीटर में जिस्ना मैथ्यूज ने दो हीट में 54.78 सेकेंड का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई. भारत की ही रचना हालांकि दूसरी हीट में 58.07 सेकेंड के साथ पांचवें स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं. पुरुष 1500 मीटर दौड़ में भी अजित कुमार ने हीट्स में तीन मिनट. 58.46 सेकेंड के सर्वश्रेष्ठ समय के साथ फाइनल में जगह बनाई. अंकित भी तीन मिनट, 51.11 सेकेंड के समय के साथ चौथे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे.