view all

Asian games 2018: चोट के कारण रिंग में नहीं उतरेंगे विकास, ब्रॉन्‍ज से ही संतोष

लगातार तीन एशियन गेम्‍स में मेडल जीतने वाले विकास पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

FP Staff

अनुभवी खिलाड़ी विकास कृष्‍णन से गोल्‍ड या सिल्‍वर की उम्‍मीद लगाए बैठे देश को उस समय झटका लगा, जब उन्‍हें सेमीफाइनल में खेलने के लिए अयोग्‍य करार दे दिया गया. विकास को 75 किग्रा के  सेमीफाइनल में कजाखस्‍तान के अमानकुल अबिलखन से खेलना था, लेकिन चोट के कारण वह अब रिंग में नहीं उतर पाएंगे. इसी के साथ विकास को ब्रॉन्‍ज मेडल से ही संतोष करना पड़ेगा.

लगातार तीन एशियन गेम्‍स में मेडल जीतने वाले विकास पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. इस अनुभवी बॉक्‍सर ने 2010 में ग्‍वांग्‍झू में गोल्‍ड और 2014 में ब्रॉन्‍ज मेडल जीता था. गौरतलब है कि प्री क्‍वार्टर फाइनल में पाकिस्‍तान के अहमद तनवीर के खिलाफ विकास को आंख के उपर चोट लग गई थी, जो क्‍वार्टर फाइनल में चीनी खिलाड़ी के खिलाफ घाव ज्‍यादा गहरा हो गया था. क्‍वार्टर फाइनल मुकाबले के दौरान भी रिंग में उन्‍हें अपनी इस चोट से जूझते हुए देखा गया था. विकास ने चीनी खिलाड़ी को कड़े मुकाबले में 3-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया था.विकास के बाहर होने के बाद अब बॉक्सिंग में भारत को अमित पंगाल से हैं, जो सेमीफाइनल में फिलिपींस के कार्लो के खिलाफ उतरेंगे.