view all

स्‍वप्‍ना बर्मन की इनामी राशि बढ़ाने के लिए विजेंदर सिंह सहित दिग्‍गजों ने सरकार से लगाई गुहार

एशियाड के इतिहास में हेप्‍टाथलन में भारत को पहला गोल्‍ड दिलाने वाली स्‍वप्‍ना को इनामी राशि के रूप में सिर्फ 10 लाख रुपए मिल रहे हैं

FP Staff

हाल ही इंडोनेशिया में हुए एशियन गेम्‍स में भारत को हैप्‍टाथलन में पहली बार गोल्‍ड दिलाकर पूरे देश का ध्‍यान अपनी ओर खींचने वाली स्‍वप्‍ना बर्मन के लिए पेशेवर मुक्‍केबाज विजेंदर‍ सिंह, बबीता फोगाट सही कई दिग्‍गज सामने आए हैं और पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी से उनकी इनामी राशि को बढ़ाने की मांग रहे हैं. गौरतलब है कि स्‍वप्‍ना ने गरीब परिवार के होने के बावजूद तमाम मुश्किलों को झेलकर जकार्ता में देश का झंडा सबसे उपर किया और ऐसे में सरकार इनामी राशि के रूप में उन्‍हें 10 लाख रुपए दे रही हैं. विजेंदर ने ट्वीट करके पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री को कहा कि प्रिय ममता दीदी, आपसे निवेदन है कि स्‍वप्‍ना की इनामी राशि को बढ़ाया जाए. हालांकि सरकार ने उन्‍हें इस राशि के साथ नौकरी देने का भी वादा किया है.