view all

Asian Games 2018: पहली बार देश में नहीं आएगा कबड्डी का गोल्‍ड!

ईरान ने सेमीफाइनल में भारत को 27-18 से हराकर गोल्ड मेडल की होड़ से बाहर किया

FP Staff

भारत को गुरुवार को 18वें एशियन गेम्स में करारा झटका लगा, जब उसकी कबड्डी टीम गोल्ड मेडल की होड़ से बाहर हो गई और इसी के साथ भारत को एशियन गेम्‍स में पहली बार गोल्‍ड नहीं ब्रॉन्‍ज मेडल मिला.  ईरान ने सेमीफाइनल में भारत को से पराजित कर 28 सालो से चली आ रही उसकी बादशाहत खत्म कर दी. भारत ने 1990 में पहली बार शामिल की गई कबड्डी का स्वर्ण पदक जीता था और उसके बाद से लगातार वह चैंपियन बनता आ रहा था. ईरान फाइनल में कोरिया से भिड़ेगा.

पहले हाफ से भारत और ईरान के बीच कड़ी टक्‍कर चल रही थी. भारत और ईरान के बीच मुकाबला 9-9 से बराबर चल रहा था. शुरुआती पांच मिनट में तीन अंक की बढ़त हासिल करने के बाद ईरान ने तीन सुपर टेकल करके भारत पर दबाव बना दिया और दोनों टीमों के बीच एक एक अंक के लिए  अच्‍छा संघर्ष हुआ. 18वें मिनट के करीब ईरान ने एक अंक की बढ़त भी बना ली थी, लेकिन दीपक ने अच्‍छा टेकल करने स्‍कोर 9-9 से बराबर कर दिया, जो पहले हाफ तक बना रहा.


दूसरे हाफ में ईरान पूरी तरह से हावी हो गया  था और आखिरी मिनटों में तो भारतीय टीम ने इस तरह का खेल दिखाया मानो उन्होंने पहले ही हथियार डाल दिए. दो मिनट का खेल बचा था और तब भारत 13-17 से पीछे चल रहा था. 29वें मिनट तक ईरान ने भारत पर अच्‍छा दबाव बना लिया. ईरान ने इस बढ़त को इतनी तेजी से बढ़ाना शुरू किया आखिरी मिनट में  27-18 से मुकाबला जीता लिया.