view all

Asian Games 2018: उम्मीदों से परे, इन खेलों में भी देश ने हासिल किए ऐतिहासिक मेडल

FP Staff

भारत प्रणब बर्धन और शिबनाथ सरकार ने शनिवार को पुरूषों की युगल स्पर्धा में पहला स्थान हासिल करके भारत को 18वें एशियाई खेलों में ब्रिज प्रतियोगिता का स्वर्ण पदक दिलाया

फवाद मिर्जा ने रविवार को जकार्ता रजत पदक जीतकर एशियन गेम्स की इक्वेस्ट्रियन (घुड़सवारी) प्रतियोगिता में पिछले 36 वर्षों बाद व्यक्तिगत पदक पाने वाला भारतीय बनने का गौरव हासिल किया, जबकि उनके प्रयासों से टीम भी दूसरा स्थान हासिल करने में सफल रही.


रत ने वर्षा गौतम और श्वेता शेरवेगार के 49 ईआर एफएक्स महिला स्पर्धा में सिल्वर और हर्षिता तोमर के ओपन लेजर 4.7 इवेंट में ब्रॉन्ज मेडल की बदौलत 18वें एशियाई खेलों में तीन पदक हासिल किए.
वरूण ठक्कर अशोक और चेंगप्पा गणपति केलापंडा ने 49 ईआर पुरुष इवेंट की रेस 15 के बाद कुल 53 के स्कोर से ब्रॉन्ज मेडल जीता.

भारत की पुरुष टेबल टेनिस टीम को यहां 18वें एशियन गेम्स में मंगलवार को टीम स्पर्धा का ब्रॉन्ज मेडल हासिल हुआ. सेमीफाइनल में भले ही भारत को हार मिली हो, लेकिन यह एशियन गेम्स में टेबल टेनिस की किसी भी स्पर्धा में भारत को मिला पहला मेडल है. यानी इस खेल में भारत की ये ऐतिहासिक उपलब्धि है.